ICC ने हॉल ऑफ फेम नहीं IPL की टीम चुनी, बाबर आज़म को जगह न देने पर भड़के शोएब अख्तर
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि आईसीसी शायद भूल गया है कि पाकिस्तान भी उसका हिस्सा है, बीसीसीआई के सामने तो आईसीसी की हवा टाइट हो जाती है

नई दिल्ली। आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को न चुने जाने पर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने आईसीसी की कड़ी आलोचना की है। आईसीसी ने रविवार को दशक की बेस्ट वन डे, टी ट्वेंटी और टेस्ट की टीमें चुनी हैं, जिनमें उसने पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। इससे नाराज़ शोएब अख्तर ने कहा है कि आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय टीम नहीं आईपीएल की टीम चुनी है।
Your ICC Men's Test Team of the Decade
— ICC (@ICC) December 27, 2020
A line-up that could probably bat for a week! #ICCAwards pic.twitter.com/Kds4fMUAEG
शोएब अख्तर ने कहा कि लगता है आईसीसी शायद यह भूल गया है कि पाकिस्तान भी क्रिकेट खेलता है या पाकिस्तान भी उसके बोर्ड का हिस्सा है। शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि भारत के सामने आईसीसी की हवा टाइट हो जाती है। शोएब अख्तर ने यह बातें अपने YouTube चैनल पर कही। शोएब अख्तर सबसे ज़्यादा नाराज़ बाबर आज़म को शामिल नहीं किए जाने की वजह से थे।
The ICC Men's T20I Team of the Decade. And what a team it is!
— ICC (@ICC) December 27, 2020
A whole lot of 6️⃣-hitters in that XI! pic.twitter.com/AyNDlHtV71
हालांकि आंकड़ों की माने तो पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज़ बाबर आज़म को टी ट्वेंटी टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। उदाहरण के तौर पर आईसीसी की टीम में शामिल एबी डिविलियर्स और बाबर आज़म की तुलना करने पर पता चलता है कि आंकड़ों के लिहाज से बाबर आज़म का प्रदर्शन बेहतर है। एबी डिविलियर्स ने 44 पारियों में 27 की औसत से 1,082 रन बनाए हैं। जबकि बाबर आज़म ने 42 पारियों में 51 की औसत से 1,681 रन बनाए हैं। इस दौरान बाबर आज़म ने 16 अर्धशतकीय पारी खेली है, जबकि डिविलियर्स के नाम सिर्फ 6 अर्धशतक है।
Photo Courtesy: Twitter
The ICC Men's ODI Team of the Decade:
आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में विराट कोहली को टेस्ट कप्तान बनाया गया है, जबकि वन डे और टी ट्वेंटी की कमान विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई है।