विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास, लिखा- मैं हार गई, हिम्मत टूट चुकी है

विनेश फोगाट ने टूटे दिल के साथ कुश्ती को अलविदा कह दिया है। विनेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है।

Updated: Aug 08, 2024, 09:09 AM IST

नई दिल्ली। भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने टूटे दिल के साथ कुश्ती को अलविदा कह दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। इसमें उन्होंने मेडल नहीं जीत पाने के लिए अपनी मां से माफी मांगी है। इसके साथ ही लिखा है कि कुश्ती जीत गई।

विनेश फोगाट ने ट्वीट किया, 'माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी।'

विनेश के अचानक रिटायरमेंट से हर कोई हैरान है। पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश ने लगातार 3 मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। उनका प्रदर्शन बेहद शानदार था। लेकिन टूर्नामेंट के दौरान 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने सन्यास का ऐलान कर दिया।

विनेश ने संन्यास के ऐलान से पहले बुधवार रात अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। विनेश ने पहले फाइनल खेलने की मांग भी की थी। लेकिन उन्होंने अपील बदली और अब संयुक्त रूप से सिल्वर दिए जाने की मांग की।

इधर, हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार विनेश को ओलिंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह ही सम्मान-इनाम देगी।