ट्विटर का सर्वर हुआ ठप, लोगों को अपना टाइमलाइन देखने में हो रही है परेशानी
डाउन डिटेक्टर ने ट्वीटर के डाउन होने की पुष्टि की है।

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर की सेवाएं आचनक बुधवार को ठप हो गईं। लोगों को अपने ट्वीट को रिफ्रेश करने में परेशान हो रही है। यूजर्स को अपनी टाइमलाइन पर पोस्ट को एक्सेस करने में भी दिक्कत आ रही है।
जानकारी के मुताबिक भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजे के आसपास 600 से अधिक लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। डाउनडिटेक्टर ने ट्विटर डाउन की पुष्टि की है। जबकि अन्य को वेबसाइट और सर्वर कनेक्शन के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि फरवरी के महीने में ट्विटर की सर्विस घंटों के लिए डाउन हो गई थी जिसमें यूजर्स न तो डायरेक्ट मैसेज पढ़ पा रहे थे और न ही पोस्ट अपडेट कर पा रहे थे।
Is Twitter down? pic.twitter.com/sespJtc58b
— Yukki (@KoushanM) March 1, 2023
जब से ट्विटर का टेकओवर एलन मस्क ने किया है तब से कई बार ये प्लेटफार्म तकनीकी दिक्कत का शिकार हो चुका है और कई बार घंटों के लिए डाउन रहा है। फिलहाल ट्विटर की तरफ से प्लेटफॉर्म के डाउन होने पर कोई आधिकारिक कमेंट नहीं आया है।
ट्विटर के नए CEO एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही कहा था कि उनकी टीम ट्विटर के सारे इश्यू फिक्स करने पर काम कर रही है।