रायपुर में कोरोना से डेढ़ साल के बच्चे की मौत, मुंगेली नवोदय विद्यालय के 19 बच्चे मिले संक्रमित

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में मिले 5151 नए मरीज, 9.2 प्रतिशत पहुंची कोरोना संक्रमण की दर, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव में ओमिक्रॉन की पुष्टि

Publish: Jan 12, 2022, 07:59 AM IST

Photo Courtesy: Naidunia
Photo Courtesy: Naidunia

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में 5151 नए मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। मुंगेली के लोरमी नवोदय विद्यालय के 19 स्टूडेंट समेत 24 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस अवासीय विद्यालय के 5 टीचर भी शामिल हैं। दंतेवाड़ा में मिले 69 मरीजों में से 7 स्कूली छात्र भी शामिल हैं। जिसके बाद कक्षा पहली से लेकर 5वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

कोरोना की तीसरी लहर में 15% बच्चों की उम्र 18 साल से कम है। अब तक प्रदेश के करीब 3500 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले कोरबा के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्रा समेत दर्जनभर लोग संक्रमित मिले थे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के जीनोम सैंपलिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इनकी रिपोर्ट 2 जनवरी को पॉजिटिव आई थी। 

और पढ़ें: तांत्रिक ने लकवा पीड़ित महिला से किया दुष्कर्म, तंत्रमंत्र से किया था बीमारी ठीक करने का दावा

  वहीं रायपुर एक बार फिर कोरोना हॉटस्पॉट साबित हुआ है। यहां मंगलवार को 1454 मरीज मिले हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार 266 मरीज है। दुर्ग में 950 नए मरीज मिले हैं। दुर्ग में 2962 एक्टिव केस हैं। रायगढ़ 596, कोरबा 443, बिलासपुर 396 और जांजगीर-चांपा 255 नए केस मिले हैं। बस्तर 53, कोण्डागांव 13, दंतेवाड़ा 69, सुकमा 23, कांकेर 78, नारायणपुर 16 और बीजापुर 31 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।