नए साल में LPG ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 102 रुपए की कटौती

1 जनवरी 2022 से प्रभावी होंगी नई कीमतें, दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102.50 रुपये घटकर 1,998.5 रुपए हुआ, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं 

Updated: Jan 01, 2022, 07:06 AM IST

नई दिल्ली। नए साल पर एलपीजी ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर आई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 102.50 रुपए की कटौती की है। नई कीमतें 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होंगी। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

इंडियन ऑयल के मुताबिक 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102.50 रुपये घटकर 1,998.5 रुपये हो गया है। उधर मुंबई में 102.50 रुपये घटकर 1,948.5 रुपये, कोलकाता में 101 रुपये घटकर 2,076 रुपये और चेन्नई में 103.50 रुपये सस्ता होकर 2,131 रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें: माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़, 12 की मौत और 20 घायल, पीएम मोदी ने जताया शोक

ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने बगैर सब्सिडी वाली 14.2 किलोग्राम की रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर 899.5 रुपये, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस क्रमश: 899.5 रुपये, 926 रुपये और 915.5 रुपये के उच्च भाव पर मिल रहा है।

बता दें कि पिछले महीने 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी की गई थी। इससे कमर्शियल एलपीजी उपभोक्ताओं का बजट बिगड़ गया था और लोग इस फैसले का विरोध कर रहे थे।