HDFC Bank: शशिधर जगदीशन होंगे बैंक के नए CEO

Sashidhar Jagdishan: रिजर्व बैंक ने लगाई जगदीशन के नाम पर मुहर, सीईओ के रूप में आदित्य पुरी की जगह लेंगे

Updated: Aug 05, 2020, 02:50 AM IST

photo courtesy: business standard
photo courtesy: business standard

नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक में आदित्य पुरी के उत्तराधिकारी के रूप में शशिधर जगदीशन का नाम तय हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक पद के लिए जगदीशन के नाम को मंजूरी दे दी है। बैंक ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंज को सूचित कर दिया है। जगदीशन फिलहाल निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक में ‘चेंज एजेंट’ और वित्त विभाग के प्रमुख हैं। वह 1996 में एचडीएफसी बैंक से जुड़े थे।

काफी समय से इस बात को लेकर चर्चा थी कि एचडीएफसी बैंक में पुरी का उत्तराधिकारी कौन होगा। जगदीशन की नियुक्ति के बाद इन चर्चाओं पर विराम लग सकेगा। आदित्य पुरी ने कहा था कि उनका उत्तराधिकारी बैंक का ही कोई पुराना और भरोसेमंद अधिकारी ही उनका उत्तराधिकारी होगा। पुरी 20 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। पिछले 25 साल के दौरान बैंक को काफी नीचे से उठाकर संपत्ति के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनाने का श्रेय पुरी को ही जाता है।

इससे पहले रिजर्व बैंक को वरीयता के आधार पर कुछ उम्मीदवारों की सूची सौंपी गई थी। तीन अगस्त की शाम रिजर्व बैंक ने जगदीशन के नाम पर मुहर लगा दी। मीडिया की खबरों के अनुसार बैंक ने इसी साल पुरी के संभावित उत्तराधिकारी के रूप आंतरिक उम्मीदवारों शशिधर जगदीशन तथा कैजाद भड़ूचा के अलावा सिटी के सुनील गर्ग का नाम छांटा था। बैंक ने कहा था कि वह वरीयता के आधार पर तीन नाम देगा।