दो दिन बाद फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, भोपाल में पेट्रोल 113 के पार
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, दिल्ली में पेट्रोल 104.79 रुपए जबकि डीजल 93.54 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है

नई दिल्ली/भोपाल। दो दिन की स्थिरता के बाद एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं। त्योहारों के सीजन में महंगाई की बोझ से परेशान जनता की जेब पर एक बार फिर असर पड़ने वाला है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
राजधानी दिल्ली में इस समय पेट्रोल 104.79 रुपए बिक रहा है। जबकि डीजल 93.54 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मध्य प्रदेश के हालत और भी बुरे हैं। प्रदेश के अधिकतर जिलों में पेट्रोल और डीजल सौ रुपए से अधिक की कीमत पर बिक रहे हैं। राजधानी भोपाल में पेट्रोल 113.37 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल 102.66 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
मुंबई शेयर मार्केट के सेन्सेक्स के साथ भोपाल में पेट्रोल डीज़ल भी नई ऊँचाई पर, पेट्रोल 113.37 रुपये तो डीज़ल 102.66 रुपये पहुँचा @ABPNews @awasthis @SanjayBragta @pankajjha_ @ChouhanShivraj #PetrolDieselPrice pic.twitter.com/pqQz6QD8LJ
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) October 14, 2021
देश के ज्यादातर हिस्सों में जनता तेल की बढ़ती कीमतों के कारण परेशान है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 110.75 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 101.40 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। महानगर चेन्नई और कोलकाता के भी हालात एक जैसे ही हैं। राहत की बात बस यही है कि दोनों शहरों में डीजल ने अब तक सौ का आंकड़ा नहीं छुआ है। वहीं बेंगलुरु में डीजल सौ के आंकड़े की दहलीज पर है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 105.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.93 रुपए प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 102.10 रुपए प्रति लीटर वहीं डीजल 97.93 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि बेंगलुरु में पेट्रोल 108.44 प्रति लीटर जबकि डीजल 99.26 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।