शेयर बाजार में रौनक: पहली बार 66 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी 19,567 के ऊंचे स्तर पर
घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स के लिए यह साल काफी शानदार दिख रहा है। पिछले महीने इसने पहली बार 64 हजार का लेवल पार किया और आज फिर इसने नया माइलस्टोन छू लिया। सेंसेक्स ने आज पहली बार 66 हजार का लेवल पार किया है।
मुंबई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) के लिए यह साल काफी शानदार दिख रहा है। पिछले महीने इसने पहली बार 64 हजार का लेवल पार किया और आज फिर इसने नया माइलस्टोन छू लिया। सेंसेक्स ने आज पहली बार 66 हजार का लेवल पार किया है।
शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 66,064 और निफ्टी ने 19,567 का लेवल छुआ। अभी सेंसेक्स में 600 और निफ्टी में 170 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
इससे पहले सेंसेक्स 274 अंक चढ़कर 65,667 के स्तर पर खुला। निफ्टी में भी 111 अंकों की तेजी रही। ये 19,495 के स्तर पर ओपन हुआ। रुचि सोया के शेयर में आज 5% की गिरावट देखने को मिल रही है।
आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स में 631 अंकों की बढ़त है और यह 66,024.63 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि निफ्टी 173 अंक बढ़कर 19,556.90 के लेवल पर है।
आज हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी है। सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में हैं। आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, M&M, TCS, SBI, HDFCBANK, INFY शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, POWERGRID, ASIANPAINT, NESTLEIND शामिल हैं।