Sensex ने पार किया 77079 का आंकड़ा, निफ्टी भी 23411 के ऑलटाइम हाई पर

सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार और 77079 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया.. निफ्टी ने भी 121 अंकों की तेजी के साथ 23411 ऊँचाई को पार किया

Updated: Jun 10, 2024, 01:02 PM IST

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज, सोमवार 10 जून को सेंसेक्स 386 अंक चढ़कर 77,079 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। निफ्टी में भी 121 अंकों की तेजी है, यह भी 23,411 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। हालांकि, दोपहर तक बाजार में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 386 अंक की शानदार उछाल के साथ 77,079 पर और एनएसई निफ्टी 121.75 अंक बढ़कर 23,411.90 के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया है। यह पहला मौका है जब सेंसेक्स 77000 के लेवल के पार पहुंचा है।

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट है। पावरग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा 3.30% चढ़ा है। वहीं एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक, नेस्ले और एसबीआई के शेयरों में 1% से ज्यादा कि तेजी है। टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस के शेयरों में गिरावट है।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, कोल इंडिया, बजाज ऑटो और श्रीराम फाइनेंस शामिल थे। वहीं, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब्स, एलटीआईमाइंडट्री और हिंडाल्को टॉप लूजर्स में शामिल थे।