Stock Market: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 83,184 का स्तर छुआ, निफ्टी भी नए रिकॉर्ड लेवल पर
एनर्जी, मेटल, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। M&M और NTPC में 1% से ज्यादा की तेजी है। वहीं FMCG, फाइनेंशियल और IT शेयर्स में गिरावट देखने काे मिल रही है।
मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। शेयर बाज़ार खुलने के कुछ देर बाद ही ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 82,900 और निफ्टी 25,350 के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है।
सोमवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई। विदेशी निवेश और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी ने नया ऑल टाइम हाई बनाया। शुरुआती कारोबार में, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपना नया ऑल टाइम हाई छुआ। सेंसेक्स 83,184 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 25,445 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।
सोमवार के कारोबार में एनर्जी, मेटल, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। M&M और NTPC में 1% से ज्यादा की तेजी है। वहीं FMCG, फाइनेंशियल और IT शेयर्स में गिरावट देखने काे मिल रही है। बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹150 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹70 से 114.29% ज्यादा है।