कोरोना की मार से बॉलीवुड लाचार, नहीं हो रहा फिल्मों का व्यापार

बॉलीवुड की हालत में मार्च 2021 तक सुधार की कोई उम्मीद नहीं, कई बड़े बजट की फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई

Updated: Nov 28, 2020, 08:08 PM IST

Photo Courtesy: Twitter
Photo Courtesy: Twitter

कोरोना महामारी के कारण देशभर के थिएटर्स करीब 8 महीने बंद थे। जिससे बॉलीवुड को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कहने को अब मल्टीप्लेक्स खुल तो गए हैं, लेकिन उनमें दर्शकों के पहुंचने का इंतजार अब भी जारी है, जो सिनेमाघर दर्शकों से गुलजार हुआ करते थे उनमें दर्शक ना के बराबर पहुंच रहे हैं।   

कोरोना काल में फिल्में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हुई। केवल एक नई फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई है। सूरज पे मंगल भारी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 2.32 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और दिलजीत दोसांझ नजर आए हैं।

थिएटर्स खुलने के करीब एक महीने बाद भी दर्शक सिनेमा घरों का रुख करने से कतरा रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड 19 महामारी के कारण बॉक्स ऑफिस को इस साल करीब 1800-2000 करोड़ रुपए नुकसान हुआ है।

साल 2020 खत्म होने में केवल एक महीना बचा है। फिल्मों की रिलीज रुकने और दर्शकों की बेरुखी से बॉक्स ऑफिस 13 साल पीछे चला गया है। मीडिया रिपोर्स के अनुसार इस साल का बिजनेस साल 2007 की तरह है। जनवरी से नवंबर 2020 तक रिलीज फिल्मों ने मजह 826 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जानकारों का कहना है कि साल 2007 के आकंड़ों पर नजर डालें तो नवंबर तक करीब 819 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था। 

और पढ़ें: यशराज की ब्लॉक बस्टर फिल्में 50 रुपये में

 कोविड 19 की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान थिएटर मालिकों को हुआ है। वहीं कलाकारों को भी नुकसान हो रहा है, उनकी फिल्में और शूटिंग के दिन कम हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म निर्माताओं को कम नुकसान हो रहा है, मेकर्स फिल्मों के सैटेलाइट राइट और फिल्मों को डिजिटली बेचकर पैसा कमा रहे हैं। आपको बता दें कि यशराज फिल्म और रिलायंस जैसे प्रोडक्शन हाउसेज ने थिएटर्स को अपनी फिल्में केवल 50 रुपए में दिखाने की स्कीम चलाई है। ताकि सिनेमाघरों के नुकसान को कुछ हद तक कम किया जा सके ।

और पढ़ें: दिसंबर में दो दिन तक मुफ्त में देखिए नेटफ्लिक्स

अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अजय देवगन, रणवीर सिंह की फिल्म सूर्यवंशी मार्च में रिलीज होगी।रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 की रिलीज टाल दी गई। वरुण धवन, सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर वन अब क्रिसमस पर ओटीटी पर रिलीज होगी। सलमान खान, दिशा पाटनी, प्रभु देवा की फिल्म राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई की रिलीज बढ़ाकर 22 मई कर दी गई है। अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज भी अगले साल ही रिलीज होगी।

   

आपको बता दें कि 13 मार्च 2020 को आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसके कुछ दिनों बाद से ही सिनेमाघर बंद हो गए थे। कोरोना की वजह से फिल्म इंडस्ट्री का करीब 3200 करोड़ रुपए का कलेक्शन रुका हुआ है।