Radhika Pandit : सेलीब्रेट किया हाउस मेड का बर्थडे
एक्ट्रेस राधिका पंडित ने मनाया अपनी हाउस मेड का बर्थ डे, प्यार के लिए कहा शुक्रिया

KGF स्टार यश की पत्नी एक्ट्रेस राधिका पंडित इनदिनों अपने छोटे-छोटे दो खूबसूरत बच्चों के साथ वक्त बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी हाउस मेड का बर्थडे सेलीब्रेट किया। राधिका ने अपनी मेड के लिए खुद केक बनाया और केक काटकर उसका जन्मदिन मनाया। राधिका ने इन्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने बताया कि गीता पिछले 8 साल से उनके परिवार की देखभाल कर रही हैं। अब गीता उनके परिवार का हिस्सा बन गई हैं। राधिका का कहना है कि गीता हमारा ख्याल रखती हैं हमें भी उनका खास ख्याल रखना चाहिए।
गीता के प्रति प्यार की अभिव्यक्ति करते हुए राधिका ने लिखा है कि लॉकडाउन के वक्त जहां सबकुछ लगभग बंद है, ऐसे में गीता ने उनकी और उनके परिवार की देखभाल की है। ऐसे में हमें भी उनके प्रति प्यार और आभार जताना चाहिए। राधिका ने दोहराया कि हमें उन लोगों से प्यार जताने की ज़रूरत है जिन्होंने हमारी हर कदम पर देखभाल की है।