बीमार बच्चे की मदद को आगे आए विरुष्का, स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित मासूम की दवा के लिए जुटाए 16 करोड़ रुपए

टीम इंडिया के कैप्टन विराट और अनुष्का ने दरियादिली दिखाई, बच्चे की दवा के लिए 16 करोड़ का फंड जुटाने में की मदद, शुक्रिया करते हुए पेरेंट्स बोले आपने छक्केr के साथ जिंदगी का मैच जीतने में हमारी मदद की

Updated: May 25, 2021, 10:01 AM IST

Photo courtesy: twitter
Photo courtesy: twitter

टीम इंडिया के कैप्टन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने एक मासूम बच्चे की जान बचाने के लिए 16 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जिससे मासूम बच्चे का इलाज किया जा सकेगा और उसकी जान बचेगी। कपल ने स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक डिजीज से पीड़ित बच्चे के लिए दवाओं का इंतजाम करने में मदद की। आयांश गुप्ता की जान बचाने के लिए इन महंगी दवाओं की सख्त जरूरत थी। 16 करोड़ रुपए में आने वाली इन दवाओं को खरीदने में माता पिता सक्षम नहीं थे।  ऐसे में विरुष्का ने दरियादिली दिखाते हुए मदद करने का जिम्मा उठाया।

नन्हे अयांश की दवाओं के लिए फंड जुटाने के लिए उनके मम्मी-पापा लगे हुए थे। पैरेंट्स ने ‘AyaanshFightsSMA’ के नाम से ट्विटर अकाउंट बनाया था। इसी ट्विटर हैंडल पर उन्होंने इस बात को दुनिया के सामने जाहिर किया है। उन्होंने विराट और अनुष्का को बच्चे की मदद के लिए शुक्रिया कहा है।

 

ट्वीट में AyaanshFightsSMA’ की ओर से कहा गया है कि 'हमने कभी नहीं सोचा था कि इस मुश्किल सफर का इतना खूबसूरत अंत होगा, ये एनाउंस करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमें अयांश के की दवाई के लिए 16 करोड़ रुपये की जरूरत थी और जो हमने हासिल कर ली है। उन्होंने लिखा है कि उन सभी को बहुत शुक्रिया, जिन्होंने हमें सपोर्ट किया, यह आपकी जीत है।'

अयांश के पेरेंट्स ने लिखा है कि ‘कोहली और अनुष्काि हमने हमेशा बतौर फैंस आपसे प्या्र किया, मगर आपने अयांश और इस अभियान के लिए जो किया, वो उम्मीकदों से परे था, आपने छक्केा के साथ जिंदगी का मैच जीतने में हमारी मदद की।’

विराट और अनुष्का के अलावा इस बच्चे के बॉलीवुड के कई स्टार्स में हेल्प की है। सोशल मीडिया पर अयांश पेरेंट्स ने सभी को शुक्रिया कहा है। इसमें सारा अली खान, उनकी मां अमृता सिंह, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव जैसे कई एक्टर्स शामिल हैं।

बतादें कि कोरोना महामारी के दौर में बालीवुड स्टार्स बढ़ चढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही में कोरोना पीड़ितों के लिए विराट और अनुष्का ने एक फंड रेजर के जरिए 11 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा की थी। वहीं सोनू सूद तो लोगों की मदद में सबसे आगे हैं। उन्ही के साथ मिलकर साराअली खान भी काम कर रही हैं।

और पढ़ें: विरुष्का को मिला उम्मीद से ज्यादा, कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए कपल ने जमा किए 11 करोड़ से ज्यादा रुपए, लोगों के इलाज में करेंगे खर्च

वहीं बिग बी अमिताभ बच्चन अब तक हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं, दिल्ली,मुंबई में कोविड केयर सेंटर समेत गरीबो को खाना खिलाने और कोरोना से अपने माता-पिता खो चुके बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का काम उन्होंने किया है। अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान भी लगातार कोरोना मरीजों की मदद कर रहे हैं।