Coronavirus : इस बार राखी पर नहीं चलेगी रेल

Indian Railways : 12 अगस्त 2020 तक कोई भी रेगुलर पैसेंजर ट्रेन या मेल एक्प्रेस ट्रेन नहीं चलेंगी

Publish: Jun 26, 2020, 09:29 PM IST

रेलवे ने रेगुलर ट्रेनों के परिचालन पर 12 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है। भारतीय रेल ने यह फैसला कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लिया है। इस दौरान सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी जिसकी घोषणा मई और जून में की गईं थी।इस बार राखी 3 अगस्‍त को है। रेलवे द्वारा लिए गए इस निर्णय के कारण बहनों को इस बार मायके जाने के लिए रेलगाड़ी सेवा उपलब्‍ध नहीं होगी।

 देश भर में कोरोना का प्रसार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब साढ़े चार लाख के पार पहुंच चुका है। ऐसे में रेगुलर ट्रेनों के परिचालन से कोरोना के प्रसार की संभावना अधिक हो जाएगी। इसलिए रेलवे ने रेगुलर ट्रेनों का परिचालन 12 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया है।

यात्रियों का टिकट रिफंड होगा

12 अगस्त तक के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग करवा चुके यात्रियों के टिकटों को रेलवे ने स्वतः रद्द कर दिया है। यात्रियों को टिकटों का रिफंड मिल सकेगा। इससे पहले के आदेश में रेलवे ने 30 जून तक के लिए ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा रखी थी। अब रोक 1 जुलाई से 12 अगस्त तक जारी रहेगी।