ब्राजील में कोरोना से कोहराम, एक दिन में 1641 लोगों की मौत

ब्राजील में 8 महीने बाद इतनी तेज़ी से बढ़ा कोरोना का क़हर, 19 जुलाई 2020 को 1595 लोगों ने तोड़ा था दम

Updated: Mar 03, 2021, 07:03 AM IST

Photo Courtesy: jansatta
Photo Courtesy: jansatta

ब्राजील में कोरोना सबसे ज्यादा खतरनाक स्तर पर है। बीते 24 घंटों में ब्राजील में कोरोना संक्रमण से 1641 लोगों की मौत हो गई है। यह आंकड़ा 8 महीने बाद वहां महामारी के एक बार फिर से भयावह हालत में पहुंचने का संकेत दे रहा है। इससे पहले 19 जुलाई 2020 को वहां एक दिन में 1595 लोगों ने दम तोड़ दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां कोरोना संक्रमण का बढ़ता आंकड़ा और मरीजों की मौत होने से यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर चौपट नजर आ रही है। कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने से ब्राजील के अस्पतालों में  लोगों की लाइनें लगी हैं। ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,647,845 है, जबकि अब तक 257,562  लोग इस महामारी की वजह से जान गवां चुके हैं। कोरोना से जंग जीतकर ठीक होने वालों की संख्या 9,527,173 है। फिलहाल 863,110 लोगों का इलाज किया जा रहा है।    

 और पढ़ें: अमेरिका में एक और कोरोना वैक्सीन को मंज़ूरी, देनी होगी सिर्फ़ एक ही खुराक

अमेरिका में संक्रमण के मामले में अब भी सबसे अधिक हैं। यहां कोरोना संक्रमितों का  आंकड़ा 29,370,705 हो गया है। अब तक कोरोना से 529,214 लोगों की मौत हो गई है। 19,905,322 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।  जबकी तीसरे पायदान पर भारत है, यहां  कोरोना मरीजों की कुल संख्या 11,139,516 है, वहीं करीब 157,385 मरीजों की मौत हो चुकी है, अब तक 10,812,044 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

और पढ़ें: WHO की चेतावनी, इस साल खत्म नहीं होने वाली कोरोना महामारी

अमेरिका में तेजी से टीकाकरण जारी है, इसलिए वहां कोरोना संक्रमण के केस कम होते जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान सामने आया है, उनका कहना है कि कि इस साल के मई महीने तक हर वयस्क को कोरोना वैक्सीन का टीका लगा दिया जाएगा। मई 2021 तक अमेरिका नें कोरोना वैक्सीन की कमी दूर कर ली जाएगी है। मई तक हर वयस्क को टीका लगाने का लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है। लेकिन यूरोपीय देशों में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार है। 

कोरोना संक्रमण के मामलों में टॉप थ्री देशों में अमेरिका, ब्राजील और भारत हैं। दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11.28 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। मरने वालों की संख्या 25 लाख 59 हजार से ज्यादा है।