1 से 30 जून तक Lockdown 5.0, नई गाइडलाइंस जारी
कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी दई है। रात में सड़क पर निकलने पर पाबंदी रहेगी।

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है। लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है। कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी दई है। रात में सड़क पर निकलने पर पाबंदी रहेगी। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। 8 जून से शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खोले जा सकेंगे। शर्तों के साथ 8 जून से होटल, रेस्टोरेंट, शापिंग माल खोलने की अनुमति होगी।
गौरतलब है कि देश में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 7,964 केस दर्ज किए गए हैं और 265 लोगों की मौत हो गई है। नए मामलों के साथ देश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,73,763 हो गई है और 4971 लोगों की मौत हो चुकी है।
- रात 9:00 से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
- हॉटस्पॉट्स में जारी रहेगा लॉक डाउन
- शर्तों के साथ खुलेंगे होटल रेस्टोरेंट्स 8 जून से खुलेंगे होटल और रेस्टोरेंट
- 8 जून से शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे
- 8 जून से ही हॉट स्पॉट के बाहर धार्मिक स्थल भी खुलेंगे
- 1 जून से 30 जून तक रहेगा लॉक डाउन
मध्यप्रदेश में लॉक डाउन 15 जून तक बढ़ाया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया है लेकिन यह लॉकडाउन रियायतों के साथ लागू होगा।