Lockdown 5.0 लागू होगा या नहीं?
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा इस मुद्दे पर राज्यों के सचिवों के साथ बैठक कर रहे हैं।

कोरोना वायरस संकट के बीच लॉकडाउन के पांचवे चरण के विचार-विमर्श शुरू हो गया है। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा सभी राज्यों के मुख्य और स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में पहली बार प्रभावित महानगरों के नगर निगम कमिश्नर भी शामिल हैं। अभी यह तय नहीं है कि लॉकडाउन का पांचवा चरण लागू होगा या नहीं। हालांकि, इस बीच हिमाचल प्रदेश को दो जिलों सोलन और हमीरपुर में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया है। पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त होगा।
Cabinet Secretary Rajiv Gauba to hold a video conference on the issue of ‘Public health response to #COVID19’ with all states/union territories today at 11:30 AM. pic.twitter.com/TqHUm9y7KC
— ANI (@ANI) May 28, 2020
लॉकडाउन 5।0 का लगना या ना लगना अभी तय नहीं है। लेकिन इतना जरूर साफ है कि लॉकडाउन के चौथे चरण में जो पाबंदियां हैं उन्हें एक झटके से समाप्त नहीं किया जाएगा। साथ ही साथ जिन शहरों और जिलों में कोरोना वायरस बाकी देश के मुकाबले बहुत तेजी से फैल रहा है, वहां पाबंदियां हटाना खतरे से खाली ना होगा।
इस बीच मीडिया संस्थान इंडिया टुडे ने लॉकडाउन 5।0 को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि लॉकडाउन दो हफ्ते तक बढ़ सकता है और प्रधानमंत्री 31 मई को मन की बात में इसकी जानकारी दे सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लॉकडाउन पांच में 11 शहरों में सख्ती जारी रहेगी और बाकी जगहों पर शर्तों के साथ छूट मिलेगी।
हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इंडिया टुडे की इस रिपोर्ट को गलत बताया है और कहा है कि रिपोर्ट में जो कुछ भी लिखा गया है वो रिपोर्टर का अपना अनुमान है, इसे गृह मंत्रालय से जोड़ना पूरी तरह से गैर जिम्मेदार होना है।
#FactCheck
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) May 26, 2020
Claim: MHA permits all States to open schools.
Fact: No such decision taken by MHA. All Educational institutions are still prohibited to open, throughout the country.#FakeNewsAlert#COVID19#IndiaFightsCoronavirus pic.twitter.com/mSWfIDWwNs
इससे इतर अनुमान लगाया जा रहा है कि जैसे लॉकडाउन के एक चरण के बाद अगले चरण में ज्यादा छूट मिली है, उसी तरह 31 मई के बाद भी पहले के मुकाबले ज्यादा छूट मिलेगी। 31 मई के बाद नाई की दुकानों से लेकर धार्मिक स्थलों को खोला जा सकता है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा घोषणा कर चुके हैं कि राज्य में 31 मई के बाद धार्मिक स्थलों को खोल दिया जाएगा।