MCU Admission : पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में मेरिट से होंगे दाखिले

Lockdown के कारण प्रवेश परीक्षा नहीं, 22 पाठ्यक्रमों के लिए नोटिस जारी

Publish: May 27, 2020, 06:22 AM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने नए सत्र के लिए दाखिले का नोटिस जारी कर दिया है। लॉकडाउन की वजह से विश्वविद्यालय में इस बार छात्रों को बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए ही दाखिला मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 पाठ्यक्रमों के लिए नोटिस जारी कर बताया है कि छात्र-छात्राओं को उनके मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।

प्रदेश के एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय एमसीयू द्वारा देशभर के विभिन्न राज्यों में 23 एंट्रेंस एग्जाम केंद्र बनाए जाते थे जहां छात्र दाखिले के लिए परीक्षा देते थे। इस बार लॉकडाउन की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेरिट के आधार पर छात्रों का दाखिला लेने का फैसला लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिस जारी कर बताया है की छात्रों को उनकी पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। हालांकि जिन छात्रों ने 12 वीं का एग्जाम दे दिया है परंतु उनके रिजल्ट नहीं आए हैं ऐसे छात्रों का मेरिट उनके 11 वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होंगे।

दाखिले के लिए छात्र 26 मई से 31 जुलाई के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्र विश्वविद्यालय आधिकारिक वेबसाइट www.mcu.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान छात्रों से शपथ पत्र भी लिया जाएगा की अगर वे 12 वीं में पास नहीं होते हैं तो उनका दाखिला स्वतः निरस्त हो जाएगा।

वहीं रीवा व खंडवा कैंपस में सिर्फ चार पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया जाएगा जिनमें मास्टर्स ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन मास कम्युनिकेशन, पीजीडीसीए व डीसीए शामिल हैं।

इन 22 पाठ्यक्रमों में होगा एडमिशन

मास्टर्स ऑफ आर्ट्स इन : जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन/ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म/एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन, मास्टर्स ऑफ साइंस इन : फ़िल्म प्रोडक्शन/मीडिया रिसर्च/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/न्यू मीडिया/इन्फॉर्मेशन एंड साइबर सिक्योरिटी, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन : मास कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म एंड क्रिएटिव राइटिंग, बैचलर ऑफ साइंस इन : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/मल्टीमीडिया, एमफिल इन मीडिया स्टडीज, बीबीए ई-कॉमर्स, बिसीए, बीटेक इन प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग, एमसीए तथा बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस में भोपाल कैंपस के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।