सांची के बाद अब सौरभ और श्रीधि दूध भी महंगा, प्रति लीटर 2 रुपए बढ़े रेट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दुध की कीमतें आसमान छू रही हैं, यहां सांची के बाद अब सौरभ और श्रीधि दूध भी महंगा हो गया है।

Updated: Dec 27, 2022, 04:25 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दुध की कीमतें आसमान छू रही हैं, यहां सांची के बाद अब सौरभ और श्रीधि दूध भी महंगा हो गया है। प्रति लीटर पर 2-2 रुपए बढ़े हैं। इससे पहले सांची ने 25 दिसंबर को कीमतें बढ़ाई थी।

श्रीधी ने अपने 12 में से 11 वैरायटी के दूध के रेट बढ़ाए हैं। बढ़े हुई दर 27 दिसंबर से लागू हो गईं हैं। सुपर गोल्ड का आधा लीटर का पैकेट पहले 32 रुपए में मिलता था। अब 33 रुपए में मिलेगा। गोल्ड (6 लीटर) पहले 396 रुपए में था। अब 408 रुपए में मिलेगा। स्टैंडर्ड शक्ति आधा लीटर 29 की जगह 30 रुपए, सुपर चाय शक्ति (1 लीटर) 58 की जगह 60 रुपए, ताजा आधा लीटर पैकेट 26 की जगह 27 रुपए, ताजगी चाय एक लीटर 54 की जगह 56 रुपए, चाय स्पेशल एक लीटर 56 की जगह 58 रुपए, स्मार्ट आधा लीटर 20 की जगह 21 रुपए, स्लिम (180 एमएल) 9 की जगह 10 रुपए और ताला (6 लीटर) 312 की जगह 324 रुपए में मिलेगा। स्मार्ट बालक वैरायटी के दूध के रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

सौरभ दूध के रेट सोमवार से बढ़े। प्रति लीटर दो रुपए बढ़ाए गए हैं। गोल्ड (फुल क्रीम) 1 लीटर दूध 61 की जगह 63 रुपए, आधा लीटर का पैकेट 31 की जगह 32 रुपए, स्टैंडर्ड (हेल्थ) 1 लीटर 56 रुपए में मिलेगा। आधा लीटर के पैकेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह पहले की तरह ही 29 रुपए में मिलेगा। टोंड (चाय स्फूर्ति) 1 लीटर 49 की जगह 51, आधा लीटर दूध 25 की जगह 26 रुपए में मिलेगा। चाय स्पेशल एक लीटर दूध की कीमत 51 की जगह 53 रुपए में मिलेगा। इसी तरह डबल टोंड (प्यूरा) आधा लीटर दूध की कीमत 24 रुपए हो गई है। वहीं, डबल टोंड (बालक) 165 एमएल दूध के रेट में भी परिवर्तन नहीं किया गया। वहीं, स्लिम (स्किम्ड मिल्क) का 200 एमएल का पैकेट 9 की जगह 10 रुपए में मिलेगा।

यह भी पढ़ें: भोपाल में सांची दूध 2 रुपए महंगा, नए रेट आज से लागू, इस साल चार बार बढ़ चुके हैं दाम

बता दें कि भोपाल के सांची दूध के रेट दो दिन पहले यानी 25 दिसंबर से बढ़ चुके हैं। इसके अनुसार डायमंड दूध का आधा लीटर का पैकेट पहले 32 रुपए में मिल रहा था, जो अब 33 रुपए में मिल रहा है। यानी, एक लीटर दूध लेने पर 2 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। इसी प्रकार फुल क्रीम दूध (गोल्ड) का आधा लीटर के दूध के रेट 31 रुपए थे, जो अब 32 रुपए हो गए हैं। वहीं, एक लीटर पैकेट के रेट 61 से बढ़कर 63 रुपए हो गए हैं। टोंड दूध (ताजा) 25 से बढ़कर 26 रुपए और डबल टोंड दूध (स्मार्ट) की कीमत 23 से बढ़कर 24 रुपए हो गई है।