BJP MLA संजय पाठक के बेटे ने हाईवे पर तलवार से काटा केक, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
मध्य प्रदेश के कटनी से बीजेपी विधायक संजय पाठक के बेटे का सरेआम तलवार से केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बैकग्राउंड में ढोल नगाड़े की भी आवाज आ रही है।
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी से बीजेपी विधायक संजय पाठक के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक पुत्र दोस्तों के साथ तलवार से केक काटते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि विधायक पुत्र यश पाठक गुरुवार 2 मार्च को कटनी से नागपुर जा रहा था। इसी दौरान हाइवे पर केक काटा गया। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है।
संजय पाठक का बेटा यश पाठक शुक्रवार शाम को कार से नागपुर जा रहा था। इस दौरान उसने रास्ते में 25 से अधिक समर्थकों को जबलपुर-नागपुर हाईवे पर इकट्ठा किया। यश के समर्थकों ने एक कार पर केक रखा, यश को माला पहनाई। इसके बाद यश के हाथ में तलवार थमाई और यश ने तलवार से केक काटा। यश पाठक दोस्तों ने करीब आधा घंटे तक हाईवे किनारे उनका जन्मदिन मनाया।
मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री @SanjayPathak3 के बेटे यश पाठक का तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.यश अपने दोस्तों के साथ जबलपुर-नागपुर हाईवे पर खड़े होकर जन्मदिन मना रहा था.@ABPNews @BJP4India@ChouhanShivraj@brajeshabpnews pic.twitter.com/EfZ2WxqYHG
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) March 4, 2023
बीजेपी विधायक संजय पाठक के बेटे यश पाठक के सड़क पर तलवार से केक काटने को लेकर कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। इस तरह से हाईवे सड़क को जाम कर जन्मदिन मनाना कहां तक सही है? इस मामले में कार्रवाई की जाना चाहिए।




