मातम में बदली खुशियां, गले में ढोकला फसने से दुल्हन की हुई मौत!

मेघा काले एमबीबीएस डॉक्टर थी और मुंबई में अभ्यास कर रही थी, मेघा की 20 मई को शादी थी लेकिन नियति को कुछ ओर ही मंजूर था

Updated: May 20, 2022, 07:09 AM IST

Photo Courtesy: Aaj Tak
Photo Courtesy: Aaj Tak

छिंदवाड़ा: इंसान के जीवन का कोई ठिकाना नहीं है और मौत कोई न कोई बहाना खोज ही लेती है, ऐसी ही एक घटना छिंदवाड़ा जिले के पश्चिम बुधवारी बाजार में घटित हुई जिसमें 29 वर्षीय युवती मेघा काले पिता प्रमोद महादेव काले की शादी के एक दिन पहले नाश्ते में ढोकला खाने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें... पैंगोंग झील पर जारी गतिरोध के बीच रेलवे ने चीनी कंपनी को दिया 39000 ट्रेन पहियों का ठेका!
एसडीओपी संतोष देहरिया ने बताया कि प्रमोद महादेव काले की बेटी मेघा काले की शादी का समारोह चल रहा था, नाश्ते में मेघा ढोकला खा रही थी, इसी बीच ढोकला गले में अटक गया और मेघा को जोर का ठसका लगा और खांसी आई, पानी पिलाते ही उसकी हालत बिगड़ गई, आनन फानन में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया वहां उसकी मौत हो गई, पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है, मौके से नाश्ते के सैंपल ले लिए गए हैं जिसे फोरेंसिक के लिए भेजा गया है।
मेघा काले एमबीबीएस डॉक्टर थी और मुंबई में अभ्यास कर रही थी, मेघा की 20 मई को शादी थी लेकिन नियति को कुछ ओर ही मंजूर था।