इंदौर में कार चालक ने ऑटो ड्राइवर की गोली मारकर की हत्या, कार चालक और बेटा हिरासत में
हत्या का कारण कार और ऑटो के बीच हुई मामूली टक्कर को बताया जा रहा है, पुलिस ने राजेश (पिता) और अंकित (बेटा) को हिरासत में ले लिया है

इंदौर/भोपाल। मंगलवार को इंदौर में एक कार चालक ने ऑटो ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद कार चालक अपने बेटे के साथ फरार हो गया। पुलिस ने कार चालक और उसके बेटे को दबोच लिया है। दोनों से मामले में पूछताछ की जा रही है।
मामूली टक्कर से हुआ विवाद, लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली
हत्या की यह घटना इंदौर में खंडवा नाके के पास हुई। सुबह करीब 11 बजे का वक्त था। खंडवा रोड के पास ही भवाना नगर के रहने वाले लोकेश साल्वे (ऑटो चालक) की ऑटो और एक स्कोडा कार में टक्कर हो गई। इसके बाद कार चालक गाड़ी से उतरा और दोनों पक्षों में लगातार विवाद बढ़ता रहा। विवाद ज़्यादा बढ़ने पर कार चालक राजेश को गुस्सा आया और उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी।
लोकेश की हत्या करने के बाद राजेश अपने बेटे के साथ फरार जो गया। घटना की सूचना मिलने पर जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक राजेश नौ दो ग्यारह हो चुका था। पुलिस ने राजेश का पीछा किया तो कार नौलखा के पास लावारिस हालत में मिली। इस प्रकरण में पुलिस ने बाप बेटे दोनों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने प्लाईवुड कारोबारी राजेश के पास से लाइसेंसी हथियार भी ज़ब्त कर लिया है। हथियार राजेश के नाम से ही है। इस मामले में अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि पिता और बेटे में से लोकेश के ऊपर गोली किसने चलाई थी? पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है।