CM शिवराज का बड़ा ऐलान, MP में बनेगा एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल, विदेश में बेचेंगे लोकल लहसुन

वाणिज्य उत्सव कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान, कोदो, कुटकी व लहसुन विदेश में बेचेंगे, ताइवान की तर्ज पर शुरू होगा निर्यात

Updated: Sep 22, 2021, 01:55 PM IST

Photo Courtesy : Twitter
Photo Courtesy : Twitter

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाणिज्य उत्सव कार्यक्रम के दौरान कई अहम ऐलान किए हैं। सीएम ने कहा है कि मध्य प्रदेश के लोकल प्रोडक्ट्स को विदेशों में बेचने के लिए एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउंसिल बनाई जाएगी। इस काउंसिल के माध्यम से कोदो, कुटकी व एक कली वाले लहसुन जैसे प्रोडक्ट्स विदेशों में बेचे जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को राजधानी भोपाल स्थित मिंटो हॉल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित वाणिज्य उत्सव में शामिल हुए। यहां उन्होंने मध्य प्रदेश ट्रेड पोर्टल का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि एक्सपोर्ट प्रोमोशन कमेटी प्रदेश के सभी जिलों में बनेगी। यह कमेटी के माध्यम से अगले साल के शुरुआत यानी 1 जनवरी से ताइवान की तर्ज पर निर्यात शुरू होगा। 

यह भी पढ़ें: ग्वालियर में सिंधिया का भव्य स्वागत, रथ पर सवार हुए महाराज, कांग्रेस ने बताया गोबर गणेशों की यात्रा

सीएम शिवराज ने बताया कि इस एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल में सीएम के साथ ही आयात और निर्यात करने वाले लोग भी रहेंगे। उन्होंने कहा, 'गुड गवर्नेंस के बिना न तो व्यापार बढ़ सकता है और न एक्सपोर्ट संभव है। इसलिए हमने सुशासन पर बल दिया। हम एक्सपोर्ट की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करेंगे। निर्यात के लिए जो इन्फ्रास्ट्रक्चर चाहिये, उसका हम विकास करेंगे।' 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, 'हमारे उद्योगों को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में अग्रणी होना होगा, इसके लिए एक्सपोर्ट किये जाने वाले उत्पादों को वैश्विक बाजार के अनुरूप बनाना होगा। प्रदेश को निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने हेतु हमें मिलकर कार्य करना है। बाजार और सरकार मिलकर काम करेंगे।'