राज्यपाल से CM की मुलाकात पर कांग्रेस ने कसा तंज, MP में खेला होबे की तैयारी जोरों पर
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की राजपाल छगनभाई पटेल मुलाकात, अटकलों का दौर हुआ शुरू

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे के ठीक अगले दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सीएम और राज्यपाल की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया हो लेकिन कांग्रेस पार्टी और सोशल मीडिया पर इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि अब मध्य प्रदेश में खेला होबे की तैयारी जोरों पर है।
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सीएम और राज्यपाल की इस मुलाकात को लेकर कहा है कि आखिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के ठीक अगले दिन शिवराज जी अचानक राज्यपाल से मिलने राजभवन क्यों पहुंच गए। कांग्रेस प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि अब मध्य प्रदेश में भी खेला होबे की तैयारी जोरों पर है।
अमित शाह के प्रदेश दौरे के एक दिन बाद शिवराज जी भोपाल आकर आज अचानक से राजभवन पहुँचे…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) September 19, 2021
खेला होबे की तैयारी ज़ोरों पर…
वहीं सोशल मीडिया सीएम की राज्यपाल से मुलाकात की एक तस्वीर साझा की जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री राज्यपाल को गुलदस्ता भेंट करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स सीएम की तस्वीर पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि अभी तो सिर्फ गुलदस्ता सौंपा है, थोड़े दिनों में कहीं सत्ता सौंपना न पड़ जाए।
इसके साथ ही कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने शनिवार की प्रदेश बीजेपी के नेताओं और अमित शाह के साथ की एक तस्वीर भी साझा की है। जिसमें सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राकेश सिंह और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री अमित शाह को हाथ जोड़े हुए खड़े हुए हैं। इस तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए सलूजा ने कहा है कि तस्वीर बोलती है। सलूजा ने ट्वीट में कहा है कि शिवराज जी गृह मंत्री से कह रहे हैं कि यह तीनों मुझे आपके नाम पर खूब परेशान कर रहे हैं।
तस्वीर बोलती है-
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) September 19, 2021
साहब,गुजरात जैसा एमपी में मत करना,किसी पहली बार के विधायक को सीएम मत बना देना,हम सभी क़तार में है और हम तीनो आपसे ही जुड़े है…
शिवराज जी- थोड़ा मेरी तरफ़ भी देख लीजिये, मै भी हाथ जोड़े कब से एक कोने में खड़ा हूँ।
यह तीनो आपके नाम पर मुझे ख़ूब परेशान कर रहे है। pic.twitter.com/CWHMCxBurq
इससे पहले रविवार सुबह को मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रातः 11 बजे राज्यपाल महोदय श्री मंगुभाई छ. पटेल जी से शिष्टाचार भेंट करने राजभवन जाएंगे।मुख्यमंत्री जी राज्यपाल महोदय को प्रदेश में जन कल्याण और सुराज अभियान अंतर्गत शासकीय कार्यक्रमों की जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj राज्यपाल महोदय को शासकीय योजनाओं में प्रदेश की प्रगति और हितग्राहियों को मिलने वाले लाभ, #COVID19 की वर्तमान स्थिति, वर्षा की स्थिति सहित प्रदेश में सुशासन, विकास एवं जनकल्याण के विभिन्न विषयों से भी अवगत कराएंगे @GovernorMP
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 19, 2021
ट्वीट में आगे कहा गया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल महोदय को शासकीय योजनाओं में प्रदेश की प्रगति और हितग्राहियों को मिलने वाले लाभ,COVID19 की वर्तमान स्थिति, वर्षा की स्थिति सहित प्रदेश में सुशासन, विकास एवं जनकल्याण के विभिन्न विषयों से भी अवगत कराएंगे।