MP By-poll: कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग, उप-चुनाव वाले जिलों से हटाए जाएं सियासी रुझान वाले अफसर
Vivek Tankha: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा, जरूरत पड़ी तो कांग्रेस देगी ऐसे अफसरों की सूची

भोपाल। मध्य प्रदेश के जिन जिलों में विधानसभा उप-चुनाव हो रहे हैं, वहां से ऐसे अफसरों को हटाया जाए, जो निष्पक्ष नहीं हैं और जो राजनीतिक पक्षपात और भ्रष्ट आचरण के लिए बदनाम हैं। चुनाव आयोग से यह मांग कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने की है।
विवेक तन्खा ने ट्विटर के जरिए यह मामला उठाते हुए यह भी कहा है कि अगर चुनाव आयोग ने अपनी पहल पर ऐसा नहीं किया, तो कांग्रेस पार्टी ऐसे अफसरों के नामों की सूची देने को तैयार है, वह भी कारणों के साथ। कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने ट्विटर पर यह मांग उठाते समय चुनाव आयोग को टैग भी कर दिया है।
ECI sanitise the election districts facing bypolls in MP by moving out officers with poor track records of bias, perceived political proximity & corrupt conduct. Failing which Cong party will submit the list with names & reasons. @ECISVEEP @INCMP @OfficeOfKNath @digvijaya_28
— Vivek Tankha (@VTankha) September 30, 2020
हम आपको याद दिला दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के उप-चुनावों की घोषणा से ठीक पहले राज्य में पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसरों के तबादले बड़े पैमाने पर किए गए हैं। जिसे चुनाव से पहले की जा रही प्रशासनिक सेटिंग के तौर पर देखा जाता रहा है। शिवराज सरकार के इन कदमों का कांग्रेस ने तब भी विरोध किया था।