फोटो के जरिए पॉलिटिकल इम्युनिटी

कांग्रेस ने सरकारी पैकेट पर शिवराज के फोटो को बताया दंडनीय अपराध।

Publish: Apr 29, 2020, 01:36 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मध्य प्रदेश में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ाने के लिए सरकार ने जीवन अमृत योजना शुरू की है। इस योजना में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 1 करोड़ लोगों को नि:शुल्क काढ़ा बांटा जाएगा। मगर इस काढ़े के पैकेट पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने इसे कोरोना जंग में पॉलिटिकल इम्‍युनिटी पाने का कदम बताया है।

Click सबसे ज्‍यादा जरूरत फिर भी वंचित

सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीवन अमृत योजना को लॉन्च किया। इस योजना के अंतर्गत आयुष विभाग के सहयोग से मध्‍य प्रदेश लघु वनोपज संघ द्वारा काढ़े के 50-50 ग्राम के पैकेट्स तैयार किए गए हैं। योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में हर व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बेहद जरूरी है, जिससे ये वायरस हम पर प्रभाव न कर पाए। हम ऐसे प्रयास करें, जिससे कोरोना हो ही नहीं।

इन पैकेट का वितरण शुरू हुआ तो उस पर मुख्‍यमंत्री का फोटो लगा देख कांग्रेस ने आपत्ति जताई। कांग्रेस सांसद विवेक तन्‍खा ने ट्वीट कर कहा कि माफ़ करिए शिवराज जी। कोरोना के इस जंग में सरकारी पैकेट पर आपका चित्र देना बहुत गलत संदेश है। सरकारी पैकेट पर ऐसा करना दंडनीय अपराध। क्या यह आपकी अनुमति से हुआ है! नहीं तो जिस अधिकारी के आदेश से हुआ है उसे दंडित करे।