भोपाल में नाबालिग से क्रूरता, रिश्तेदारों ने निर्वस्त्र कर पीटा, शराब के लिए मांग रहे थे पैसे

आरोपियों ने नाबालिग को परवलिया सड़क थाना इलाके के ग्राम मुबारकपुर में रविवार रात करीब 11 बजे रोक लिया। उन्होंने नाबालिग से शराब के लिए रुपए मांगे। मना करने पर पहले उसे पीटा।

Updated: Jun 27, 2024, 12:42 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया है। यहां रिश्तेदारों ने ही एक नाबालिग की निर्वस्त्र कर पिटाई की। आरोपी उससे शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे। मना करने पर वे मारपीट करने लगे।

पुलिस जांच में पता चला कि वीडियो परवलिया सड़क इलाके का है। घटना रविवार रात 11 बजे की है। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ित नाबालिग आपस में रिश्तेदार हैं।

और पढ़ें: छतरपुर में दलित युवक से क्रूरता, निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा, शरीर को सिगरेट से कई जगह दागा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने नाबालिग को परवलिया सड़क थाना इलाके के ग्राम मुबारकपुर में रविवार रात करीब 11 बजे रोक लिया। उन्होंने नाबालिग से शराब के लिए रुपए मांगे। मना करने पर पहले उसे पीटा। शर्ट फाड़ने के बाद उसके बाकी कपड़े उतरवा दिए। मौका देख नाबालिग बिना कपड़ों के ही वहां से भाग गया।

और पढ़ें: अवैध वसूली, मारपीट और ठगी.. BJP विधायक ने खोली महाकाल मंदिर में व्याप्त अव्यवस्था की पोल

एक अन्य आरोपी पिटाई और कपड़े उतारने का वीडियो बनाता रहा। इतना ही नहीं आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। परवलिया थाना प्रभारी रोहित नागर ने बताया कि इस मामले में अनीस, लईक, नईम, सुमाइल को गिरफ्तार कर लिया है। एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया है। बालिग सभी आरोपितों को अदालत ने जेल भेज दिया है।