MP में घना कोहरा, इंदौर-उज्जैन संभाग के 10 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आमतौर पर दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ती है, लेकिन इस बार पहले ही पखवाड़े में ऐसी ठंड रही। आखिरी दिनों में बारिश की एक्टिविटी है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। हवाओं के साथ लगातार आ रही नमी के कारण लगभग पूरे प्रदेश के तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा भी छाया हुआ है। वहीं, इंदौर-उज्जैन संभाग के 10 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है।
गुरुवार सुबह भोपाल, इंदौर समेत आधे एमपी में कोहरा छाया है। वहीं, मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के 10 जिलों में बारिश का भी अलर्ट है। 27 दिसंबर से पूरे प्रदेश में ओले-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम रहेगा। आधे से ज्यादा जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है। इससे पहले बुधवार को पूरे प्रदेश में मौसम बदला रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बादल छाए रहे। इस वजह से ठंड बढ़ गई। भोपाल में पारा 22.5 डिग्री रहा। ग्वालियर में 21.8 डिग्री, गुना में 22 डिग्री, नौगांव में 22.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 21.5 डिग्री दर्ज किया गया।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश का मौसम फिर बदला है। रात के टेम्परेचर में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी और दिन में गिरावट हुई है, जबकि मावठा भी गिर रहा है। 28 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: भोपाल में 11 लाख की मैगी चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, ट्रक ड्राइवर फरार
प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में अगले 4 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इस वजह से रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार-बुधवार की रात में नरसिंहपुर, पचमढ़ी, ग्वालियर और नौगांव ही ऐसे शहर रहे, जहां पारा 12 डिग्री से नीचे था। बाकी शहरों में तापमान इससे अधिक ही रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 14 डिग्री, इंदौर में 15.3 डिग्री, उज्जैन में 15.5 डिग्री और जबलपुर में पारा 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।