RGPV घोटाला मामले में ED की रेड, यूनिवर्सिटी के निलंबित कुलपति और रजिस्ट्रार के घरों में तलाशी

रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने भोपाल में दो ठिकानों, नर्मदापुरम के पिपरिया और सोहागपुर में 5 ठिकानों पर रेड की है।

Updated: Sep 03, 2024, 02:08 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में हुए घोटाला मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) सक्रिय हो गई है। ईडी ने भोपाल में दो ठिकानों, नर्मदापुरम के पिपरिया और सोहागपुर में 5 ठिकानों पर रेड की है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल में यूनिवर्सिटी के निलंबित रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार, एक्सिस बैंक पिपरिया के तत्कालीन मैनेजर राम रघुवंशी, दलित संघ सोहागपुर के सचिव रतन उमरे और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापामार करवाई की जा रही है।

भोपाल में सुबह 5 से 6 बजे के बीच ईडी के 4 अफसरों की टीम लेकपर्ल गार्डन पहुंची। इस समय आरजीपीवी के निलंबित रजिस्ट्रार आरएस राजपूत तो अपने घर पर ही थे। जबकि, लेकपर्ल वाले घर से पूर्व कुलपति प्रो. सुनील बहुत पहले चूनाभट्‌टी शिफ्ट हो चुके हैं। उनके घर में किराएदार मिले। टीम बाद में प्रो. सुनील के चूनाभट्‌टी वाले घर भी पहुंची।

बता दें कि आरजीपीवी में रजिस्ट्रार रहते हुए आरएस राजपूत ने 19.48 करोड़ रुपए सरकारी खाते से प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर कराए थे। घोटाले में यूनिवर्सिटी के कुलपति से लेकर रजिस्ट्रार तक सभी के शामिल होने के आरोप लगे थे। इसके बाद कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार, पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, तत्कालीन फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा, बैंक मैनेजर मयंक सहित 5 पर FIR दर्ज की गई थी। मामला तब सामने आया, जब छात्र संगठनों ने आंदोलन किया।