टैक्‍स, फीस भरने की तारीख बढ़ी, स्‍कूल में जनरल प्रमोशन

लॉकडाउन के दौरान मप्र में संपत्ति कर, वृत्ति कर, किसान क्रेडिट कार्ड भुगतान तथा स्कूल कॉलेजों की फीस भरने की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई है।10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा आगे बढ़ाई जा रही हैं। अन्य कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।

Publish: Mar 30, 2020, 10:50 AM IST

MP CM Shivraj singh chouhan
MP CM Shivraj singh chouhan

भोपाल।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रदेश की जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि कोरोना संकट में सरकार पूरी तरह आपके साथ है। हर संभव सहायता आपको मिलेगी। सोशल डिस्टेनसिंग बनाए रखें, आइसोलेशन में रहें, भयभीत न हों, अफगाहों पर ध्यान न दें। हम इस संकट पर पूरी तरह विजय प्राप्त करेंगे।

मुख्यमंत्री ने संवाद के दौरान जनता द्वारा पूछे गए प्रश्नों के समाधानकारक जवाब दिये और समस्याओं का समाधान भी किया। उन्होंने मकान मालिकों से कहा कि वे मानवता के नाते कोरोना संकट के दौरान किरायेदारों से मकान खाली न कराएं और फिलहाल किराए के लिए दबाव न बनाएं। स्वास्थ्य कर्मियों से भी मकान खाली नहीं कराया जाए। उन्होंने फैक्ट्री मालिकों से कहा कि वे अपने मजदूरों का इस संकट की घड़ी में पूरा ध्यान रखें और उनके भोजन, आवास आदि की समुचित व्यवस्था करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया है कि जनता की सहूलियत के लिए संपत्ति कर, वृत्ति कर, किसान क्रेडिट कार्ड भुगतान तथा स्कूल कॉलेजों की फीस भरने की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई है। संपत्ति के क्रय-विक्रय के लिए कलेक्टर गाईड लाइन की तिथि 30 मार्च के स्थान पर 30 अप्रैल की गई है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा आगे बढ़ाई जा रही हैं। अन्य कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।