दमोह बस स्टैंड पर लगी आग, आग लगने से एक करोड़ की बसें जलकर खाक

दमोह शासकीय बस स्टैंड पर बीती रात अचानक आग लग गई, इस दौरान सात बसें पूरी तरह से जल गईं

Updated: Mar 25, 2021, 07:11 AM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

दमोह। दमोह बस स्टैंड पर अचानक आग लगने से सात बसें जलकर खाक हो गईं। जली बसों की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार गुरुवार की रात करीबन दो बजे दमोह के शासकीय बस स्टैंड पर अचानक आग धधक उठी। आग ने बस स्टैंड पर खड़ी बसों को अपनी चपेट में ले लिया। बस स्टैंड पर खड़ी बसों में कुल सात बसों में बुरी तरह से आग लग गई। बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। 

यह भी पढ़ेंइंदौर: आपसी रंजिश में दो युवकों की चाकुओं से गोदकर हत्या

आग लगने की सूचना के बाद दमकल की चार गाडियां बस स्टैंड पर पहुंचीं। इस दौरान आग के भीषण स्वरूप को देखते हुए बसों को हटाए जाने का काम शुरू किया गया। लेकिन तब तक सात बसें पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थीं। फायर ब्रिगेड के तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें :दस रुपए के चक्कर में चली गई युवक की जान, पिता पुत्र ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट

सीएसपी अभिषेक तिवारी ने हिंदी के एक प्रमुख अख़बार को बताया है कि बस स्टैंड पर खड़ी सात बसें जली हैं। फिलहाल आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है। मामले की तहकीकात की जा रही है।