CM को बोल दे, जो हश्र करूंगी तुम्हारे बाप ने भी नहीं सोचा होगा, जिपं अध्यक्ष पद के लिए भाजपा में सिर फुटौव्वल

पूर्व भाजपा मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे की पत्नी ज्योति धुर्वे ने डिंडौरी जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत को धमकाया, बोली सड़क पर लाकर जूते मारूंगी, किसी के बाप में दम नहीं जो मुझे हरा दे

Updated: Jul 19, 2022, 07:52 AM IST

डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी में जिपं अध्यक्ष पद के लिए भाजपा में सिर फुटौव्वल जारी है। इसी बीच बीजेपी के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे की पत्नी ज्योति धुर्वे का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह पार्टी के ही जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत को धमकी दे रही हैं।

वायरल ऑडियो में पूर्व बीजेपी मंत्री की पत्नी पार्टी जिलाध्यक्ष को कहती हैं कि मैं अगर तुम्हें रोड पे लाकर मारूंगी तो तेरा बाप भी नहीं आएगा बचाने। मैं जब अपने औकात पर आ गई तो... मैं धुर्वे जी नहीं हूं। मैं पार्टी नहीं देखूंगी, इतने जूते मारूंगी की सुधर जाओगे। पंकज (पंकज टेकाम नगर परिषद अध्यक्ष) को भी बोल दे। मैं मात्र दो दिन चुप हूं। प्रदेश अध्यक्ष को बता दे या मुख्यमंत्री को बता दे। दो दिन बाद तुमलोगों का क्या हश्र करूंगी तुम्हारे बाप ने भी नहीं सोच रखा होगा।'

यह भी पढ़ें: बारिश के बीच देर रात तक चलता रहा नर्सिंग छात्राओं का प्रदर्शन, धमकाने पहुंची वाइस प्रिंसिपल

इस दौरान नरेंद्र राजपूत कहते रहते हैं कि भाभी मैने कुछ नहीं किया। आपको गलत जानकारी मिली है। मैं तो हफ्तेभर से बाहर हूं। इसपर ज्योति धुर्वे कहतीं हैं कि 'मैं कुछ नहीं सुनूंगी, इतने दिन से मैं चुप थी। मैं रोड पे मारूंगी... जिसके बाप में दम है मुझे हराकर दिखा दे। पंकज को भी बोल दे की उल्टे दिन गिन ले वो। उसे नगर पंचायत से निकाल कर मारूंगी। इतना घोटाला किया है, 16-16 हजार का लाइट लाया है। सारा प्रमाण है मेरे पास।'

बता दें कि ज्योति धुर्वे पूर्व मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे की पत्नी हैं। वह पिछले दो बार से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। हालांकि, इस बार स्थिति अनुकूल नहीं है। इस बार 10 में से बीजेपी के चार जिला पंचायत सदस्य ही निर्वाचित हुए हैं। ऐसे में ज्योति धुर्वे की बौखलाहट पार्टी कार्यकर्ताओं पर ही देखने को मिल रहा है।