Gwalior: चिड़िया घर में बाघिन ने तीन बच्चों को दिया जन्म
Gwalior Zoo: ग्वालियर चिड़िया घर में परी नामक बाघिन ने दिया तीन बच्चों को जन्म, नन्हें मेहनमानों के आगमन से चिड़िया घर हुआ गुलज़ार

ग्वालियर। ग्वालियर के चिड़ियाघर से एक खुशखबरी आई है। चिड़ियाघर में तीन नए नन्हे मेहमानों का आगमन हुआ है। मेहमानों की आमद से चिड़ियाघर गुलज़ार हो गया है।
Madhya Pradesh: Pari, a tigress gave birth to 3 tiger cubs last night, at Gandhi Prani Udhyan Zoo in Gwalior. They have been kept under isolation for 30-40 days, in the wake of #COVID19. pic.twitter.com/TvGXg9YPrS
— ANI (@ANI) August 14, 2020
दरअसल बीती रात ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में परी नामक बाघिन ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। चिड़ियाघर में नन्हे मेहमानों की खूब देखरेख की जा रही है। कोरोना महामारी के प्रकोप और उसके ख़तरे को देखते हुए तीनों को 30 से 40 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया है।