Jhabua: थाने में हेड कॉन्सटेबल ने की आत्महत्या, थाना प्रभारी के चेंबर में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

झाबुआ के काकनवानी थाने में हेड कॉन्सटेबल सैफुद्दीन कुरैशी ने रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है, खुदकुशी की वजह का खुलासा नहीं

Updated: Feb 05, 2021, 09:47 AM IST

Photo Courtesy: khabar satta
Photo Courtesy: khabar satta

झाबुआ। काकनवानी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक सैफुद्दीन कुरैशी ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर जान दे दी है। हेड कॉन्सटेबल ने शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी के चेंबर में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली आवाज सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया। टीआई के चेंबर में लहूलुहान अवस्था में हेड कॉन्सटेबल को देखकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हेड कॉन्सटेबल की आत्महत्या के कारणों का पता फिलहाल नहीं चला है।  

सैफुद्दीन की मौत की खबर पाकर हेड क्वार्टर से कई पुलिस अफसर काकनवानी थाने पहुंचे औऱ मौके का जायजा लिया। थाने में मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है, आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।  

सैफुद्दीन उज्जैन के बड़नगर का रहने वाला था। झाबुआ के काकनवानी थाने में सितंबर 2020 से तैनात थे। उनके परिजनों को हादसे की खबर दे दी गई है।