मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर, भोपाल का बड़ा तालाब फुल, कलियासोत और भदभदा डैम के गेट खुले

तेज बारिश के कारण कलियासोत डैम के 13 में से 10 गेट खोल दिए गए। वहीं, भदभदा डैम के पांच गेट भी खोल दिए गए।

Updated: Aug 02, 2024, 12:52 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में रातभर से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बड़ा तालाब में पानी फुल हो गया है। इसकी क्षमता 1666.80 फीट है। गुरुवार तक इसमें 1666 फीट पानी था, जो शुक्रवार सुबह पूरा भर गया। भारी बारिश के बीच कलियासोत के 10 और भदभदा डैम के 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

प्रदेश में लगातार बारिश होने से शुक्रवार सुबह 7 डैम के गेट खोल दिए गए हैं। भोपाल में कोलार डैम के 4, कलियासोत के 10, भदभदा के 5, नर्मदापुरम में तवा डैम के 5, अशोकनगर में राजघाट के 8, जबलपुर में बरगी के 7 और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट खोल दिए गए हैं।

प्रदेश के 6 जिलों भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट है। मौसम विभाग ने 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। भोपाल और रायसेन के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन गई है। तेज बारिश के चलते सीहोर कलेक्टर ने सभी स्कूल और आंगनवाड़ियों की छुट्टी घोषित कर दी है।

भोपाल में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। कोलार में जेके हॉस्पिटल रोड पर भी पानी भर गया। अयोध्या बायपास, विदिशा रोड, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति है। 

मौसम विभाग ने शुक्रवार को सीहोर और भोपाल जिले में तेज बारिश होने अलर्ट जारी है। भोपाल में अब तक करीब 27 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 71% है। भोपाल में कुल सामान्य बारिश 37.6 इंच है।