इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, गरबा खेल रहे दो मुस्लिम युवकों के साथ की मारपीट
इंदौर के ही भंवरकुआ इलाके में कई सालों से हो रहे गरबा को इस बार निरस्त कर दिया गया है। वजह इसके आयोजक का नाम फिरोज खान होना है।

इंदौर। नवरात्रि शुरू होने के साथ ही गरबा रास के आयोजन के तरीकों से जुड़े विवाद भी शुरू हो गए हैं। कट्टरपंथी संगठनों द्वारा अजीबोगरीब फरमान जारी होने लगे हैं। हाल ही में इंदौर बीजेपी के अध्यक्ष ने गरबा में एंट्री के लिए गौमूत्र पिलाने की बात कही थी। इंदौर के ही भंवरकुआ इलाके में कई सालों से हो रहे गरबा को इस बार निरस्त कर दिया गया है। वजह इसके आयोजक का नाम फिरोज खान होना है। अब इंदौर में गरबा खेल रहे दो मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।
इंदौर के रावजी बाजार इलाके में गरबा पंडाल में गुरुवार रात बजरंग दल के लोगों ने जमकर हंगामा किया। यहां पर बजरंगियों ने गरबा खेल रहे दो मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट की। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का दावा है कि दोनों ने अपने नाम गलत बताए थे। आईडी कार्ड मांगने पर जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद बजरंगियों ने उनकी पिटाई कर दी।
बाद में पुलिस उन्हें थाने ले गई। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर ने कहा कि रात में कार्यकर्ताओ ने गरबा पंडाल में चेंकिग की। रात करीब 11.30 बजे गाड़ी अड्डा स्थित पंडाल में दो युवक भीड़ में शामिल होकर फोटो वीडियो बना रहे थे।
शंका होने पर कार्यकर्ताओं ने दोनों युवकों के नाम पते पूछे तो उन्होंने वैभव और दूसरे ने अनुज बताया। जिसमें आईडी कार्ड मांगा तो आनाकानी करने लगे। इसके बाद दोनों की पिटाई कर दी। तब उन्होंने अपने नाम तामीर पुत्र नारूशाह निवासी सदर बाजार और रिहान पुत्र शुभान शाह अली निवासी पोलो ग्राउंड बताए। हंगामे की सूचना पर पुलिस के जवान पहुंचे। दोनों को भीड़ से बचाकर रावजी बाजार थाने ले गई। पुलिस ने दोनों युवकों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई करने की बात कही है।