वाराणसी से मुंबई जा रहे विमान की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग

को वाराणसी से मुंबई जा रहे इंडिगो के विमान 6-ई-579 में आई तकनीकी खराबी, पायलेट ने एटीसी को सूचना कर करवाई विमान की लैंडिंग

Updated: Sep 12, 2020, 12:06 AM IST

इंदौर। इंडिगो एयरलाइन के स्टॉफ के चलते गुरुवार को एक विमान हादसा होते-होते बच गया। वाराणसी से मुंबई जा रहे इंडिगो के विमान में आई खराबी के बाद देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। इस विमान में कुल 203 यात्री सवार थे। 

एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने मीडिया को बताया कि इंडिगो का विमान 6-ई-579 गुरुवार शाम को वाराणसी से मुंबई जा रहा था इसी दौरान इसमें तकनीकी खराबी आ गई। पायलेट ने एटीसी को सूचना दी। इसके बाद विमान की लैंडिंग करवाई गई। 

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लैंडिंग के बाद कुछ यात्रियों को इंदौर एयरपोर्ट पर रखा गया और अन्य यात्रियों को दूसरे विमान से वाराणसी भेज दिया गया। बताया गया कि इंडिगो विमान के स्टॉफ के सावधानी के चलते बड़ा विमान हादसा टल गया।