जबलपुर: नाबालिक भाई ने की छोटी बहन की बेरहमी से हत्या, पड़ोसी लड़के से बातचीत बनी हत्या की वजह
जबलपुर के कटंगी में रिश्तों को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के ने अपनी 14 वर्षीय छोटी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी।
जबलपुर के कटंगी में रिश्तों को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के ने अपनी 14 वर्षीय छोटी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे की है, जब बहन अपने पड़ोस में रहने वाले 17 वर्षीय लड़के से सड़क किनारे बातचीत कर रही थी। इस दौरान उसका भाई, जो कुछ दूर खड़ा था, दोनों को देख रहा था। कुछ देर बाद जब बहन उस लड़के के साथ बाइक पर बैठ गई, तो भाई को यह मंजूर नहीं हुआ और वह गुस्से में उनके पास दौड़कर आया। उसने अपनी बहन को बाइक से नीचे धक्का दे दिया और अपने साथ लाए लोहे के त्रिशूल से पीठ और कमर पर एक के बाद एक चार वार कर दिए। इस दर्दनाक घटना में बहन खून से लथपथ होकर सड़क किनारे ही तड़पती रही। चीख-पुकार सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गुस्से में आगबबूला भाई ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की और वहां से जंगल की तरफ भाग निकला।
घायल बच्ची को ग्रामीण तुरंत कटंगी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सुबह करीब 11 बजे नाबालिग बच्ची ने दम तोड़ दिया, जिससे परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद से माता-पिता सदमे में हैं। पुलिस ने बताया कि इस नृशंस घटना के पीछे भाई की नाराजगी थी, क्योंकि उसकी बहन का पड़ोसी लड़के से मिलना-जुलना उसे पसंद नहीं था।
जांच में यह भी सामने आया कि पिछले कुछ दिनों से भाई अपनी बहन के साथ मारपीट कर रहा था। तीन दिन पहले भी वह बहन के साथ मारपीट कर चुका था, जब उसे पता चला था कि वह पड़ोस के लड़के के साथ जबलपुर गई थी और साथ में वापस आई थी। गांववालों का कहना है कि दोनों भाई-बहन के बीच अक्सर लड़ाई होती थी और इसी कारण लड़का अपनी मौसी के घर में रहने लगा था। घटना के बाद कटंगी पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।