बदलापुर का राजा बन गए हैं नरोत्तम मिश्रा, जो करना है करके देख लें, हम डरने वाले नहीं: जीतू पटवारी

कांग्रेस नेताओं पर हुए मुकदमों को लेकर जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार को घेरा, बोले- राजनीतिक बदले की कार्रवाई के तहत FIR दर्ज करा रही है सरकार, हम झूठे मुकदमों से नहीं डरते

Updated: Sep 19, 2021, 09:56 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की शिवराज सरकार और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर तीखा हमला बोला है। पटवारी ने आरोप लगाया है कि शिवराज सरकार कांग्रेस के नेताओं से बदले की कार्रवाई कर रही है। पटवारी के मुताबिक प्रदेश में 6000 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लोगों की आवाज उठाने के लिए बेवजह मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा है कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तो 'बदलापुर' के राजा बन गए हैं।

शनिवार को राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पटवारी ने कहा, 'इंदौर में लोगों की आवाज उठाने पर मेरे खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। सच्चाई यह है कि कथित पीड़ित कर्मचारी, नगर निगम कमिश्नर और एसपी सभी पहले कह चुके थे कि इस मामले में FIR नहीं बनता। शिवराज सरकार हर हाल में जनता की आवाज का दमन करना चाहती है। कांग्रेस के नेता लोगों की पीड़ा और समस्या को उजागर करते हैं, इसलिए उनके ऊपर झूठे मुकदमें डाले जा रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: राजा शंकर शाह ने अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके, माफी मांगने वालों की संसद में तस्वीर: दिग्विजय सिंह

पटवारी ने कहा कि, 'PCC चीफ कमलनाथ ने जब कोरोना से हुई मौतों का सच दुनिया के सामने लाया तो उनके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर दी गई। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने जब महंगाई के खिलाफ धरना दिया तो उनके खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली गई। राहुल गांधी ने जब आरएसएस और बीजेपी की सच्चाई दुनिया के सामने उजागर कर दी तो रामेश्वर शर्मा FIR कराने के लिए प्रदर्शन करने लगे। लेकिन इससे कांग्रेस डरने वाली नहीं है।'

पटवारी ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए दतिया में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के खिलाफ ऐसे मामले में FIR दर्ज कराई जिससे उनका कुछ लेना-देना ही नहीं है। उन्होंने कहा, 'नरोत्तम मिश्रा को जो लगता है, करके देख लें। वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भय उत्पन्न करना चाहते हैं। लेकिन एक बात समझ लें कि कांग्रेस पार्टी ने वर्षों तक जेल जाकर ही अंग्रेजों हुकूमत से भारत को आजाद कराया था। सरकार को जितना अत्याचार करना हो करके देख ले, कांग्रेस विधानसभा से लेकर सड़कों पर और जरूरत पड़ी तो जेल जाकर भी जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे।'