पीड़ित दादी-पोते के साथ घंटों थाने में बैठे जीतू पटवारी, FIR दर्ज, आरोपी 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की। पटवारी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।

Updated: Aug 30, 2024, 11:06 AM IST

कटनी। कटनी में जीआरपी थाना प्रभारी के ऑफिस में नाबालिग लड़के और उसकी दादी की पिटाई की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। मामला सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कटनी पहुंचे और यहां उन्होंने पीड़ित परिवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की। पटवारी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।

मामले में पुलिस ने काफी बवाल के बाद गुरुवार रात को रोजनामचा में पीड़ित परिवार की सूचना दर्ज कर ली है। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित परिवार को लेकर कटनी के रंगनाथ नगर थाना पहुंच गए थे। वे केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे। लेकिन अधिकारियों ने इनकार कर दिया। ऐसे में वह वहीं भूख हड़ताल पर बैठ गए। करीब 4 घंटे बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज की।

रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि इस मामले में पीड़ित महिला ने सूचना दी है कि उसके साथ जीआरपी थाना प्रभारी और जीआरपी कर्मियों ने मारपीट की है। सूचना दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जीआरपी करेगी। वहीं, जीतू पटवारी ने एफआईआर दर्ज होने को लेकर कहा कि कोई कमी रहेगी तो विवेक तन्खा जी से बात हुई है हम हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़कर बहन को न्याय दिलाएंगे।

पटवारी ने आगे कहा कि भाजपा की विचारधारा अंबेडकर विरोधी है। आखिरकार झुकना पड़ा। हमने विपक्ष का दायित्व निभाया। 6 लोग सस्पेंड हुए हैं। अभी आने वाले समय में कोर्ट से इनकी नौकरी की परेशानी आएगी। सारे सरकारी कर्मचारियों से कहना चाहता हूं आप बीजेपी के एजेंट बनना बंद कर दो। जिसने बीजेपी की नौकरी की उसके खिलाफ हम सड़क पर रहेंगे।

बता दें कि गुरुवार को ही इस मामले में पहले आरोपी 6 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच, फिर निलंबित कर दिया गया। DIG रेल पुलिस ने शुरुआती जांच में दोषी पाते हुए आरोपी टीआई अरुणा वाहने के साथ ही आरक्षक वर्षा दुबे, ओमकार सिरशाम, सोहेब अब्बासी, सलमान खान, प्रधान आरक्षक अजय श्रीवास्तव को सस्पेंड किया।