कोरोना से बेहाल जनता को महंगाई का तोहफ़ा, यात्री बस किराया बढ़ाने पर कमल नाथ का शिवराज पर वार

शिवराज सरकार ने बढ़ाया यात्री बसों का किराया, 25 फीसदी से 75 फीसदी तक बढ़ा दिए गए बसों के किराए, कमल नाथ ने कहा, 'जनहित में व वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सरकार इस निर्णय पर पुनर्विचार करे।'

Updated: Apr 23, 2021, 09:58 AM IST

Photo Courtesy: India.com
Photo Courtesy: India.com

भोपाल। कोरोना से बिगड़े हालात में शिवराज सरकार द्वारा बसों के किराया बढ़ाए जाने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने तीखा हमला बोला है। शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कमल नाथ ने कहा है कि यह समय राहत प्रदान करने का है, लेकिन शिवराज सरकार जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है। बस के किराए में शिवराज सरकार ने 25 से 75 फीसदी तक की वृद्धि कर दी है। कमल नाथ का हमला इसी बात को लेकर है।

यह भी पढ़ें :  संकट की घड़ी में ग्वालियर की जनता के लिए देवदूत बने कांग्रेस विधायक, प्रवीण पाठक ने ओडिशा से निशुल्क मंगवाए पांच ऑक्सीजन टैंकर

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि, 'पहले से ही कोरोना की व महंगाई की मार झेल रही मध्यप्रदेश की जनता को शिवराज सरकार का एक और तोहफ़ा...? अब यात्री बस के किराये में 25% से लेकर 75% तक की वृद्धि...समय राहत प्रदान करने का है लेकिन सरकार राहत की बजाय जनता पर और महंगाई का बोझ डाल रही है...?'  कमल नाथ ने आगे कहा, 'जनहित में व वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सरकार इस निर्णय पर पुनर्विचार करे।'

दरअसल मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने बसों के नए किराए का नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक डीलक्स बस (नॉन एसी) का किराया 25 फीसदी बढ़ाया गया है। इसके साथ ही स्लीपर कोच बसों के किराए में 40 फीसदी की वृद्धि कर दी गयी है। डीलक्स बस (एसी) का किराया 50 फीसदी बढ़ाया गया है। वहीं सुपर लग्ज़री कोच (एसी) के किराए में 75 फीसदी की वृद्धि की गई है।