Kamal Nath: 15 साल तक तमाशा करने वाले शिवराज चौहान आईफा के आयोजन को बता रहे हैं तमाशा

MP By Poll 2020: पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शिवराज सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था और प्रशासनिक तंत्र पर उठाए सवाल

Updated: Oct 04, 2020, 02:08 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों के मद्देनज़र राज्य का सियासी पारा परवान चढ़ चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमल नाथ ने आईफा के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचनाओं पर पलटवार किया है। कमल नाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आईफा अवार्ड के आयोजन को तमाशा बताने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह जनता तय करती है कि क्या तमाशा है और क्या गैर तमाशा है,शिवराज जी यह तय करने वाले कौन हैं?

कमल नाथ ने कहा कि वह शिवराज जी जिन्होंने 15 वर्ष सिर्फ तमाशा किया वो आईफ़ा के आयोजन को तमाशा बता रहे हैं। जिन शिवराज जी के राज में प्रदेश की पहचान माफियाओ से थी मिलावट खोरो से थी, उनको तो ऐसे आयोजन तमाशे ही लगेंगे। शिवराज जी इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी शर्मा जाए। कभी कहते हैं कि आईफा के लिए हमारी सरकार ने पैसे का आवंटन किया, जबकि हमने आईफा के लिए एक रुपए का भी ना बजट में कोई प्रावधान किया और ना ही कोई आवंटन किया।

उम्मीद है भार्गव इसी प्रकार सच बोलते रहेंगे 
कमल नाथ ने मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा उनके अपने क्षेत्र में गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण को लेकर कहा कि भार्गव ने स्वास्थ्य केंद्र के दौरे के दौरान खुद देखा कि डॉक्टर, नर्स यहाँ तक की चपरासी तक गायब है।उन्होंने सच को स्वीकार किया, उन्हें बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं आगे भी वे इसी प्रकार सच बोलते रहेंगे।

शासकीय तंत्र के भरोसे चुनाव जीतना चाहती है बीजेपी 
कमल नाथ ने कहा कि भाजपा शासकीय तंत्र के भरोसे चुनाव जीतना चाहती है। उसे जनता पर भरोसा नहीं है इसीलिए भाजपा का बिल्ला जेब में लिए घूम रहे अधिकारियों की पोस्टिंग उपचुनाव वाले क्षेत्रों में की जा रही है। मैं पुलिस से निवेदन करना चाहता हूं कि वह अपनी वर्दी की इज्जत रखें और जो अधिकारी भाजपा का बिल्ला जेब में रखकर काम कर रहे हैं, उन्हें भी कहना चाहता हूं कि चिंता ना करें, जनता को गवाह बना कर चुनाव के बाद इन सब से भी हिसाब लूंगा।