Loksabha elections 2024: MP में शाम 5 बजे तक 62.28 फीसदी वोटिंग, राजगढ़ में सर्वाधिक 72.08 फीसदी हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए आज तीसरे चरण की वोटिंग है। मध्य प्रदेश के 9 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

Updated: May 07, 2024, 06:50 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए आज तीसरे चरण की वोटिंग है। 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। तीसरे चरण की वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ पोलिंग बूथ पर नजर आई। मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज बीजेपी के कई दिग्गजों की सीटों पर मतदान है। अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनसुख मंडाविया और नारायण राणे की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी तो विपक्ष से दिग्विजय सिंह, डिंपल यादव, सुप्रिया सुले की साख दांव पर है।

मध्य प्रदेश में वोटिंग को लेकर शाम 5 बजे तक के आंकड़े आ गए हैं। अब तक 62.28 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं। सर्वाधिक वोटिंग राजगढ़ में हुई है। यहां पर अब तक 72.08 फीसदी मतदान हुआ है। 

कहां कितनी वोटिंग हुई?

बैतूल- 67.97

भिंड- 50.96

भोपाल- 58.42

गुना- 68.93

ग्वालियर- 57.86

मुरैना- 55.25

राजगढ़- 72.08

सागर- 61.70

विदिशा- 69.20

इसके साथ ही अगर छत्तीसगढ़ के चुनाव की बात की जाएं तो यहां 11 लोकसभा सीट में से जिन सात सीट पर चुनाव होंगे, उनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा (एससी), कोरबा, सरगुजा (एसटी) और रायगढ़ (एसटी) सीट शामिल है। हाई-प्रोफाइल रायपुर सीट पर भाजपा के प्रभावशाली राज्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से होगा.कोरबा में भाजपा ने अपनी प्रभावशाली महिला नेता और पूर्व सांसद सरोज पांडे को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की पत्नी और कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत के खिलाफ मैदान में उतारा है।