भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा जहां अब तक कोई देश नहीं पहुंच पाया, जबलपुर में बोले पीएम मोदी

भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा, जहां अब तक कोई देश नहीं पहुंच पाया। ये हमारे देश की शक्ति है। हम सिर्फ चांद पर ही नहीं जा रहे, हम जमीन पर भी काम कर रहे हैं। दो अक्तूबर को देश के करोड़ों ने झाडू उठाकर सफाई की: पीएम मोदी

Updated: Oct 05, 2023, 06:54 PM IST

जबलपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी राज्यों के दौरों पर हैं। गुरुवार को उन्होंने मध्य प्रदेश के जबलपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। पिछले सात महीने में पीएम का यह 9वां मध्य प्रदेश दौरा था। पीएम मोदी इस सभा में राज्य सरकार के कार्यों की बजाए विपक्ष की आलोचना पर अपना भाषण केंद्रित रखे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'आजादी के बाद रहीं सरकारों ने सिर्फ एक परिवार की चरणवंदना की। सिर्फ एक परिवार ने देश को आजादी नहीं दिलाई थी। इसमें लाखों लोगों ने बलिदान दिया है।' पीएम मोदी ने कहा कि 'भाजपा की डबल इंजन सरकार का लक्ष्य सिर्फ देश और प्रदेश का विकास करना है। हम उसकी उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है। भष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए कुछ लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।'

और पढ़ें: मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं, मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी: कैलाश विजयवर्गीय

पीएम मोदी ने कहा, 'जिस राजनीतिक दल पर सिर्फ और सिर्फ स्वार्थ हावी हो जाता है, उसे कुर्सी के सिवाय और कुछ नहीं दिखता है। ये लोग भाजपा को गाली देते-देते देश का अपमान करने लग जाते हैं। जिस दल ने आजादी के बाद लंबे समय तक देश में सरकार चलाई, उसने आदिवासी समाज को भी सम्मान नहीं दिया। क्यों उनके बलिदान को भुला दिया गया। 2014 के बाद भाजपा की सरकार बनी तो हमने आदिवासी और जनजाति समाज के लिए काम किया। हमने आदिवासी समाज की महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया।'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'खेत खलियान से लेकर खेल मैदान तक भारत का परचम लहरा रहा है। ये समय देश के युवाओं का है। इसलिए हम दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं। भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा, जहां अब तक कोई देश नहीं पहुंच पाया। ये हमारे देश की शक्ति है। हम सिर्फ चांद पर ही नहीं जा रहे, हम जमीन पर भी काम कर रहे हैं। दो अक्टूबर को देश के करोड़ों ने झाडू उठाकर सफाई की। ये देश के युवाओं की शक्ति है।'

जबलपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के मौके पर उन्होंने वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान का शिलान्यास भी किया। साथ ही दुर्गावती स्मारक पर डाक टिकट और सिक्के जारी किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि रानी दुर्गावती स्मारक बनने के बाद देश के लोगों का यहां आने का मन करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती जैसी नायक या नायिका होती तो वह उछलकूद करता, लेकिन आजादी के बाद हमारे महापुरुषों, वीरों और वीरांगनाओं को भुला दिया गया।