Lift fell down : जान बची तो लाखों पाएं, शिकायत करने रेरा जाएं

Bhopal News : कोलार इलाके में फोर्थ फ्लोर से गिरी लिफ्ट, बची लोगों की जान, पुलिस ने कहा रेरा में करें शिकायत

Publish: Jun 28, 2020, 02:48 AM IST

भोपाल के कोलार इलाके की विधान एलीना सोसायटी में एक बड़ा हादसा टल गया। कॉलोनी के फोर्थ फ्लोर से एक बच्चे समेत 5 लोगों के सवार होते ही लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई। शुक्र है कि सीधे जमीन पर गिरने के पहले ही लिफ्ट रास्ते में अटक गई, जिससे सभी बाल-बाल बच गए। लिफ्ट के अचानक गिरने से एक लिफ्ट सवार घायल हो गया है। परिवार को किसी तरह से लिफ्ट से सुरक्षित बाहर निकला गया।

विक्रम सिंह चंदेल विधान एलीना सोसायटी में चौथी मंजिल के एक फ्लैट में रहते हैं। शुक्रवार को उनके रिश्तेदार उनका जन्मदिन मनाने घर पर आए थे। उनके साथ एक बच्चा भी था। जन्मदिन मनाने के बाद लौटते वक्त हादसा हो गया। उन्होने बताया कि लिफ्ट गिरते देख वो दौड़ते हुए नीचे आए और फिर किसी तरह लिफ्ट का गेट खोलकर सभी को बाहर निकाला।

नहीं है सुरक्षा का कोई इंतजाम

विक्रम का आरोप है कि सोसाइटी की लिफ्ट पहले भी इसी तरह खराब हो चुकी है। इससे पहले भी यह लिफ्ट पिछले साल अगस्त में सेकंड फ्लोर से गिर गई थी। उनकी शिकायत है कि यह अक्सर ही बीच-बीच में रुक जाया करती है। विक्रम का कहना है कि लिफ्ट में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। न तो पैनिक बटन है और न ही ओवर वेट होने पर अलार्म । कई बार शिकायत के बाद भी बिल्डर ने कोई ध्यान नहीं दिया।

पुलिस ने नहीं दर्ज किया मामला

पीड़ित विक्रम ने इस घटना की सूचना रात करीब डेढ़ बजे डायल-100 को दी थी। पुलिस मौके पर आई भी लेकिन देखकर चली गई। उन्होंने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी, मगर आवेदन नहीं लिया गया। विक्रम ने बताया कि पुलिस का कहना है कि इसकी शिकायत जाकर रियल एस्टेट रेगुलेटरी एक्ट (रेरा) में करें।