मध्य प्रदेश में जारी झमाझम बरसात का दौर, 9 संभागों के 24 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने सागर संभाग के सभी जिलों छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना और निवारी समेत, सतना, रीवा, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा, रायसेन, बैतूल, सिवनी, विदिशा, होशंगाबाद, धार जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया

Updated: Aug 19, 2021, 11:05 AM IST

Photo Courtesy: Skymet weather
Photo Courtesy: Skymet weather

भोपाल।  मध्यप्रदेश में एक बार फिर मॉनसूनी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। प्रदेश के जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर-चंबल, शहडोल, सागर, रीवा, भोपाल, होशंगाबाद संभाग के जिलों के अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। वहीं सागर संभाग के सभी जिलों छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना और निवारी समेत, सतना, रीवा, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा, रायसेन, बैतूल, सिवनी, विदिशा, होशंगाबाद, धार जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

बीते 24 घंटों में शाजापुर 66.0, खंडवा 52.0,छिंदवाड़ा 49.4, रायसेन 28.4, नरसिंहपुर 26.0, होशंगाबाद 24.8, सीधी 20.4, पचमढ़ी 19.0, गुना 19.0, सिवनी 18.2, मंडला 11.6, सतना 10.4, जबलपुर 10.3, भोपाल शहर 8.7, बैतूल 5.4, खरगोन 5.2, दमोह 5.0, भोपाल 4.8, मलंजखंड 4.4, उज्जैन 4.4, सागर 4.2, इंदौर 4.1, रीवा 2.8, उमरिया 2.4, धार 1.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 14 जिलों में अल्प वर्षा की स्थिति बन गई है। मध्यप्रदेश में अब तक कुल 648 मिली मीटर वर्षा हो चुकी है।

और पढ़ें: मौसम के गलत पूर्वानुमान के कारण बर्बाद हुई किसानों की फसल, मौसम विभाग के खिलाफ कोर्ट जाएंगे किसान

 दरअसल इनदिनों वेर्स्टन राजस्थान, साउथ बिहार और विदर्भ-दक्षिणी छत्तीसगढ़ के ऊपर साइक्लॉनिक सर्क्युलेशन एक्टिव है। वर्तमान में मॉनसून ट्रफ गंगानगर, नरनौल, ग्वालियर, सतना, डाल्टनगंज और बालासोर से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला है, जबकि पूर्व-पश्चिम ट्रफ राजस्थान-उत्तर प्रदेश से होते हुए दक्षिणी बिहार तक फैला है। झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक अन्य ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। जिसकी वजह से एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरु हो गया है। गुरूवार को भी प्रदेश के रीवा, सागर दमोह, विदिशा, भोपाल जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई है। अगले 3 दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहने के आसार हैं।