MP में corona red zone में भी शराब दुकान खुलेगी

कांग्रेस ने कहा - येे वही लोग है जो शराब का विरोध करते थे, धरने देते थे। सरकार में आते ही प्राथमिकता शराब की बिक्री हो गयी है।

Publish: May 30, 2020, 03:26 AM IST

Lockdown 4.0 में घटती आय से परेशान एमपी सरकार किसी तरह प्रदेश में शराब दुकान खोल कर कमाई करना चाहती है जबकि शराब कारोबारी दुकानें नहीं खोल रहे हैं। कोर्ट में जारी सुनवाई के बीच एमपी सरकार ने भोपाल सहित प्रदेश के सभी रेड जोन में नगरीय निकायों की सीमा में शराब दुकानें खोलने का फैसला ले लिया है। आबकारी विभाग ने सभी संबंधित कलेक्टर्स को आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद शराब की दुकानों का सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा। भोपाल में भी तत्‍काल शराब दुकान खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।

Click  विधायक खरीदे इसलिए शराब कारोबारियों को मिली रियायत

कलेक्‍टर द्वार जारी आदेश में कहा गया है कि शबरा दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोली जा सकेंगी। मदिरा/भांग दुकानों पर कोरोना वायरस से समुचित सुरक्षा एवं बचाव संबंधी सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का विशेष रूप से पालन किया जावें। किसी भी स्थिति में मदिरा दुकानों के टॉप बार/आहे तो/आसपास मदिरापान कराया जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्येक शराब व भांग दुकान के बाहर साबुन-पानी/सैनेटाईजर की व्यवस्था रखने के साथ ही प्रत्येक ग्राहक द्वारा हाथ धोने/सैनेटाईज करने पर ही मदिरा/भांग का विक्रय किया जावे। किसी भी स्थिति में ग्राहक द्वारा हैंडवॉश/सैनेटाईजेशन न करने पर मदिरा/भांग का विक्रय न किया जावें। कर्मचारी एवं आने वाले ग्राहक द्वारा मास्क का उपयोग किया जावें, यदि किसी ग्राहक द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया गया हो तो उसे मदिरा/भांग का विक्रय न किया जावें। मदिरा दुकानो की प्रतिभूति की 20 प्रतिशत राशि दुकान खुलने के 07 दिवस मे जमा की जाना अनिवार्य है।

शराब ठेकेदारों ने अभी दुकान खोलने के बारे में फैसला नहीं लिया है। गौरतलब है कि प्रदेश में तेजी से कोरोना फैल रहा है। शराब की दुकानें खुलने से भीड़ इकट्ठा होगी.जिससे संक्रमण तेजी से बढ़ने का डर है। मगर सरकार ने रेड जोन सहित दुकान खोलने की अनुमति दे दी है। मध्यप्रदेश शराब एसोसिएशन ने कहा है कि शराब एसोसिएशन ने जो माँगे रखी थी, उसे सरकार ने मानने से इंकार किया है। इससे नाराज ठेकेदारों ने दुकान नहीं खोलने का फैसला लिया है।

Click  Liquor politics in MP : शिव'राज' को शराब क्यों चाहिए

इससे तो बढ़ेेेेगा कोरोना संक्रमण : कमलनाथ 

रेड जोन में शराब दुकान खुलवाने पर प्रतिक्रिया में कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस लॉकडाउन में देश भर में कई पाबंदियाँ है लेकिन मध्यप्रदेश में भले इस लॉकडाउन में धार्मिक स्थल, स्कूल-कॉलेज, सब कुछ बंद है लेकिन प्रदेश की मदिरा प्रेमी सरकार ने शराब की दुकानें ज़रूर खुलवा रखी है और अब तो हद हो गयी कि रेड जोन में शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला रेड झोन में कोरोना संक्रमण को और बढ़ायेगा। शिवराज सरकार सिर्फ़ अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिये प्रदेश को कोरोना की आग में धकेल रही है, प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने में लगी हुई है। यह वही लोग है जो विपक्ष में बैठकर शराब पर बड़े-बड़े भाषण देते थे, विरोध करते थे, धरने देते थे, इसे बहन-बेटियों के लिये ख़तरा बताते थे। सरकार में आते ही इनकी प्राथमिकता जनता नहीं शराब की बिक्री हो गयी है।