कांग्रेस विधायक दल की बैठक और BJP की डिनर पार्टी

MP Rajya Sabha Election :  विधायकों की ट्रेनिंग, गलती से बचने की हिदायतें

Publish: Jun 18, 2020, 07:04 AM IST

राज्यसभा चुनाव से पहले प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां शीर्ष पर हैं। दोनों पार्टियां अपने-अपने विधायकों को एकजुट करने में लगी हैं। बीजेपी और कांग्रेस की एक –एक सीट तो पक्की है, ऐसे में दोनों की नजरें दूसरी सीट पर हैं। दोनों ही दलों के केंद्रीय नेताओं ने भोपाल में डेरा डाल दिया है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज पीसीसी चीफ कमलनाथ के घर पर हुई। जबकि बीजेपी विधायकों के साथ आज डिनर करेगी। गुरूवार को दोनों दलों के विधायकदल की बैठक एकबार फिर होगी।

बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक भी मौजूद थे। कांग्रेस को विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के अनुसार एक सीट मिलना पक्का है, परन्तु  कांग्रेस की निगाहें दूसरी सीट पर हैं। दूसरी सीट के लिए 12 विधायकों की जरूरत है। बैठक में विधायकों को वोट करने की जानकारी दी गई है। तय किया गया कि पहली वरीयता वाले उम्मीदवार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को कौन से 52 विधायक वोट करेंगे, यह तय किया गया। दूसरे उम्मीदवार फूल सिंह बरैया को पहली वरीयता में डाले जाने वाले 52 विधायकों के बाद बचे 40 विधायक वोट करेंगे। दूसरी सीट पर वोट के लिए कांग्रेस की निगाहें अभी भी 4 निर्दलीय और 2 बसपा और सपा के इकलौते विधायक की ओर हैं।

बैठक में शामिल नहीं हुए चार विधायक

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चार विधायक शामिल नहीं हुए। कोरोना संक्रमित होने के कारण कुणाल चौधरी नहीं आए जबकि तीन अन्‍य विधायक प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ की अनुमति से बैठक में शामिल नहीं हुए। इस बारे में पूर्व मंत्री तरुण भनोट ने बताया है विधायक आवश्यक कार्य के कारण नहीं आये थे। उन्होंने कमलनाथ जी से अनुमति ली है वे गुरुवार दोपहर 12 बजे होने वाली बैठक में मौजूद रहेंगे।

बीजेपी की डिनर पॉलीटिक्स 

बीजेपी हर हाल में राज्य सभा की दोनों सीटों पर कब्जा चाहती है। वह इसमें किसी भी तरह की चूक नहीं चाहती। इसीलिए बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को बुधवार शाम तक भोपाल पहुंचने का फरमान जारी किया है। बुधवार रात विधायकों के लिए पार्टी दफ्तर में डिनर रखा गया है। दिल्ली से आए पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजे पांडा और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी रात्रि भोज में शामिल होंगे। बीजेपी ने 18 जून को शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक पार्टी दफ्तर में रखी है। इसमें राज्यसभा चुनाव का मॉकपोल होगा। पार्टी ने तमाम सीनियर नेताओं को यह जिम्मेदारी दे दी है कि वे अपने जिले व क्षेत्र के विधायकों के निरंतर संपर्क में रहें।