आज पैमाना हटा दो यारों... महफिल में पहुंचा शराबी बंदर, जमकर छलकाए जाम, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में जाम का मुरीद हुआ बंदर, शराब पी रहे लोगों को भागकर खुद पेग लगाने लगा, निपुणता देख दंग रह गए लोग।

Updated: Nov 17, 2022, 01:52 PM IST

आज पैमाना हटा दो यारों... महफिल में पहुंचा शराबी बंदर, जमकर छलकाए जाम, वीडियो वायरल

शिवपुरी। मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन अपनी कालजयी रचना मधुशाला में कह गए हैं, 'अब न रहे वो पीने वाले अब न रही वो मधुशाला'। बच्चन साहब की इन पंक्तियों को गलत साबित करने के लिए मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हमारे पूर्वज यानी बंदर मैदान में आ गए। इस बंदर के कारनामें देख आपको कुमार सानू द्वारा गाई हुई बॉलीवुड की मशहूर गीत की वह पंक्ति भी याद आएगी "आज पैमाने हटा दो यारों"।

दरअसल शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के ग्राम जुझाई के रोड़ पर एक बंदर की हरकतों से लोग बहुत परेशान हैं। सड़क पर बाइक सवारों तक को नहीं छोड़ता। पैदल निकलने वालों पर भी हमला कर देता है। लोग इसे पागल बंदर कहने लगे है। इसी बीच नर्सरी के पास 2 लोग बैठकर शराब पी रहे थे, जहां अचानक बंदर आ गया। डर के मारे दोनों लोग शराब और नमकीन छोड़ भाग खड़े हुए। फिर क्या था बंदर स्वयं बैठ गया पेग लगाने।