इंदौर में मालवा एक्सप्रेस के ब्रेक चिपके, धुआं निकलते देख यात्रियों में मची भगदड़

इंदौर -महू से वैष्णोदेवी -कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस के ब्रेक चिपक गए। चिंगारी और धुआं देख यात्रियों में भगदड़ मच गई।

Updated: Sep 25, 2024, 06:58 PM IST

इंदौर मालवा एक्सप्रेस के ब्रेक चिपक गए। जिसके बाद ट्रेन में चिंगारी और धुआं निकलने लगा। इस दृश्य को देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। हालांकि, थोड़ी ही देर में धुएं पर काबू पा लिया। रेल विशेषज्ञों ने इस घटना पर कहा कि ट्रेन अपनी मूल रफ़्तार में होती तो डिब्बे पलट सकते थे।

दरअसल मालवा एक्सप्रेस इंदौर -महू से वैष्णोदेवी - कटरा (जम्मू) के लिए प्रतिदिन चलती है। ट्रेन महू से इंदौर 21 किलोमीटर की दूरी धीरे - धीरे तय करती है। इस दौरान राजेंद्र नगर के पास ट्रेन के ब्रेक चिपक गए। ऐसी घटना बीते 20 दिन पहले सीहोर में भी हुई थी।

ट्रैन के एसी कोच के पहियों के बीच चिंगारी और धुआं देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। इसके बाद कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन मैनेजमेंट को दी। सूचना मिलने पर ट्रेन को राऊ के पास रोका गया। यार्ड से एक्सपर्ट इंजीनियर पहुंचे और फायर एक्सटिंग्विशर से पहियों पर गैस डाली। ट्रेन को कुछ देर खड़ा रखा जिसके बाद धीरे- धीरे इंदौर स्टेशन पर लाया गया। करीब 40 मिनट तक ट्रेन में रिपेयरिंग का काम चला। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया।

रेल विशेषज्ञ नागेश नामजोशी का कहना है कि लगातार ऐसी घटना हो रही है। मैनेजमेंट ट्रेन को पटरी पर उतरने से पहले सर्टिफाइड करने में लापरवाही बरत रहा है। मालवा एक्सप्रेस में बार - बार ब्रेक चिपकने की खबर आ रही है। अफसरों को इस बात को गंभीर रूप से लेना चाहिए। 

इस घटना पर अधिकारियों का ने बोला की इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती गई। रेल पीआरओ खेमराज मीना ने जवाब में कहा कि ट्रेन को राऊ स्टेशन मास्टर ने देखा था। चेक करने के बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन का मैनेजमेंट भी चेक किया गया। कोई लापरवाही नहीं बरती गई। 

मालवा एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के आधे से ज़्यादा क्षेत्रों से होकर गुजरती है। इसमें इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, देवास, सीहोर, विदिशा, दतिया, मुरैना शामिल है। 


करीब 20 दिन पहले भी सीहोर में मालवा एक्सप्रेस के ब्रेक चिपकने से चिंगारी और धुआं निकला था। जहां पचामा स्टेशन पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर मैनेजमेंट को इसकी सूचना दी थी। जिसके बाद स्टेशन पर चेक कर ट्रेन को रवाना किया था। इस पर अधिकारियों ने कहा था कि यह सामान्य बात है। कभी - कभी ब्रेक शू चिपक जाते है जिसकी वजह से चिंगारी और धुआं निकलता है।